लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने ‘वन भोज लीला’ कार्यक्रम में हुए शामिल
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने ‘वन भोज लीला’ कार्यक्रम में हुए शामिल
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में संतश्री गिरिशानंद सरस्वती महाराज से लिया आशीर्वाद, विकास कार्यों की हुई चर्चा
सेठ गोविंद दास रंगमंच गोल बाजार में 17 से 21 सितंबर तक आयोजित पांच दिवसीय ‘वन भोज लीला’ कार्यक्रम के समापन अवसर पर आज, 21 सितंबर को लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का आगमन हुआ।
मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर परमपूज्य स्वामी श्री गिरिशानंद सरस्वती जी महाराज तथा संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंत्री श्री राकेश सिंह ने सर्वप्रथम परम पूज्य स्वामी श्री गिरिशानंद सरस्वती जी को पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया और उनके चरणों को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके पश्चात, महाराज जी ने भी लोक निर्माण मंत्री को माला एवं अंग वस्त्र भेंट कर अपना स्नेह और सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान महाराज जी ने मंत्री श्री राकेश सिंह द्वारा जबलपुर के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
महाराज जी ने अपने आशीर्वचन में कहा, “हमारे यशस्वी मंत्री राकेश सिंह मां नर्मदा के लिए बहुत काम कर रहे हैं।
अभी ढाई करोड़ रुपए से परिक्रमावासियों के लिए धर्मशाला लगभग तैयार हो गई है।
नर्मदा जी का बहुत सुंदर घाट, जैसे सरयू जी के घाट हैं, वैसा बनने जा रहा है। उन्होंने इस योजना के डीपीआर का भी उल्लेख किया और कहा, “बहुत शीघ्र ही गौरीघाट में ऐसा दिव्य घाट देखने को मिलेगा।
नर्मदा जी की कृपा इन पर बनी रहे और यह हमेशा नर्मदा जी और नगर की सेवा करते रहें।
महाराज जी ने यह भी कहा कि जबलपुर में बने मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का श्रेय भी मंत्री श्री राकेश सिंह को ही जाता है।