जनकपुर आंगनबाड़ी में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार का खेल सहायिका के भरोसे चल रही आंगनबाड़ी
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जनकपुर आंगनबाड़ी में लापरवाही एवं भ्रष्टाचार का खेल सहायिका के भरोसे चल रही आंगनबाड़ी
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी के अंतर्गत जनकपुर क्षेत्र के ग्राम कोइलरा की आंगनबाड़ी केंद्र की हालत बेहद खराब है। यहाँ की कार्यकर्ता हमेशा अनुपस्थित रहती हैं और पूरा संचालन सहायिका के भरोसे चल रहा है।
जंगल से लकड़ी लाकर पकता है बच्चों का खाना
बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने का जिम्मा सहायिका पर है।
ईंधन की व्यवस्था के नाम पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती, जिसके चलते सहायिका मजबूरी में जंगल से लकड़ी लाकर भोजन तैयार करती है। सबसे गंभीर बात यह है कि लकड़ी खरीदने के नाम पर उसे आज तक कोई राशि नहीं दी गई।
जर्जर भवन दिखाकर किराए का बिल हजम
जानकारी के मुताबिक, आंगनबाड़ी भवन को जर्जर बताकर कागज़ों में किराए के कमरे में संचालन दिखाया जा रहा है।
जबकि हकीकत यह है कि आंगनबाड़ी उसी जर्जर भवन में चल रही है। इसके बावजूद किराए का बिल और ईंधन का बिल बनाकर राशि डकार ली जा रही है।
पर्यवेक्षक और कार्यकर्ता की मिलीभगत का शक
ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरा खेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक की मिलीभगत से हो रहा है।
यदि जांच की जाए तो कई अनियमितताएं और घोटाले सामने आ सकते हैं।
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
इस तरह की लापरवाह व्यवस्था न केवल सरकारी धन की बंदरबांट को उजागर करती है
बल्कि छोटे बच्चों के पोषण और शिक्षा से भी खिलवाड़ हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की गंभीर जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।