जिला स्तरीय समिति की बैठक सीएसआर का शैल्फ ऑफ का बनेगा प्रोजेक्ट
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला स्तरीय समिति की बैठक सीएसआर का शैल्फ ऑफ का बनेगा प्रोजेक्ट
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 07 जून 2024/औद्योगिक संस्थानों द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत अपनी तैयार कार्य योजना के अनुसार सामाजिक कार्यों में राशि खर्च की जाती रही है।
राज्य शासन के निर्णय अनुसार अब जिले में स्थापित औद्योगिक संस्थानों को अपनी सीएसआर के कार्यों की कार्य योजना जिला स्तर पर समिति को प्रस्तुत करनी होगी।
इसके आधार पर जिला स्तरीय कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व समिति द्वारा जिले के सीएसआर का शैल्फ ऑफ प्रोजेक्ट तैयार कर राज्य शासन को प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस आशय की जानकारी शुक्रवार को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक में दी गई।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन, आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना, कार्यपालिक निदेशक मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन रीवा श्री तिवारी, प्रबंधक आरके सिंह एवं प्रिज्म सीमेंट, यूनिवर्सल केबल, सतना सीमेंट, पावरग्रिड, एथेनॉल प्लांट मझगवां, बैतूल ऑयल मिल सहित अन्य औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा सीएसआर के क्षेत्राधिकार अंतर्गत सामाजिक दायित्व की गतिविधियों को फैसिलिटेट करने एवं उनके क्रियान्वयन को सुव्यस्थित करने के उद्देश्य से सीएसआर सेल भी बनाया गया है।
मध्यप्रदेश में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व का पोर्टल www.csr.mp.gov.in विकसित किया गया है।
प्रदेश और जिला स्तर पर कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के क्रियान्वयन की समीक्षा करने राज्य और जिला स्तरीय समितियां गठित की गई हैं।
जिला स्तर से शैल्फ ऑफ प्रोजेक्ट तैयार कर राज्य स्तरीय समिति को प्रस्तुत किए जाएंगे।
जिला स्तरीय समिति कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित की गई है।
सीईओ जिला पंचायत समिति में सदस्य/सचिव होंगे।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि जिन वृहद औद्योगिक संस्थानों द्वारा अपना पंजीयन सीएसआर पोर्टल पर नहीं कराया गया है।
ऐसे संस्थान एक सप्ताह में अपना पंजीयन पोर्टल पर सुनिश्चित करायें।
इसके साथ ही सभी औद्योगिक संस्थान विगत 3 वर्षों में सीएसआर मद में व्यय की गई राशि और कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करें।
शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए सभी वृहद औद्योगिक संस्थानों से आगामी सीएसआर की कार्ययोजना भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।