थाना गांधी नगर पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार पूर्व में दर्ज हैं आपराधिक प्रकरण
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

थाना गांधी नगर पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार पूर्व में दर्ज हैं आपराधिक प्रकरण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश भोपाल में आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा चाकूबाजी एवं मारपीट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गांधी नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को अवैध देशी रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया है।
पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री जितेन्द्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री मलकीत सिंह, एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती रिचा जैन के मार्गदर्शन में, थाना गांधी नगर प्रभारी श्री ब्रजेंद्र मर्सकोले के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
(घटना का विवरण)
दिनांक 13 जुलाई 2025 को थाना गांधी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एरोसिटी रोड, आरजीपीवी कॉलेज ब्रिज के नीचे एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार लिए खड़ा है*, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
सूचना मिलते ही थाना टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताई गई जगह पर घेराबंदी की। मौके पर पहुंचते ही संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा,
जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान शाहरूख पिता अनिस (उम्र 25 वर्ष), निवासी मकान नंबर 115, सत्यम चौराहे के पीछे, प्रताप वार्ड, गांधी नगर भोपाल के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी रिवॉल्वर बरामद किया, जिसे मौके पर विधिसम्मत जब्त किया गया।
इस पर थाना गांधी नगर में अपराध क्रमांक 224/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
🚨 गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
1. अपराध क्रमांक 211/2025, धारा 296, 115, 351(2) BNS
2. अपराध क्रमांक 224/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
सराहनीय योगदान देने वाली पुलिस टीम:
* थाना प्रभारी: विजेन्द्र मर्सकोले
* प्रधान आरक्षक: श्रीकृष्ण कटारिया अनुराग पटेल
* आरक्षक: पंकज बैरागी रोहित चंद्रवंशी मोहित धाकड़ बलराम
जिला भोपाल पुलिस द्वारा इस त्वरित एवं साहसी कार्यवाही से क्षेत्र में आम नागरिकों के बीच विश्वास मजबूत हुआ है और त्यौहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में यह एक अहम कदम साबित हुआ है।