कटनी में श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में रामकथा का भव्य शुभारंभ
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी में श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में रामकथा का भव्य शुभारंभ
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 21 जून 2025 —
एकल अभियान संभाग महाकौशल भाग शारदा अंचल के अंतर्गत श्रीहरि वनवासी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में पांच दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ।
यह आयोजन 21 जून से 25 जून तक लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
शोभायात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा बाजार, रूई बाजार होते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के मुख्य पुजारी श्री नीलेश महाराज द्वारा व्यासपीठ, कलश एवं ग्रंथ पूजन से हुआ।
प्रथम दिवस की कथा में प्रमुख यजमान श्री सुनील उपाध्याय जी रहे। कथा वाचन का शुभारंभ प्रसिद्ध वनवासी कथाकार साध्वी गीता किशोरी जी ने किया। उन्होंने “नाम माहात्म्य” और “शिव महिमा” प्रसंग पर कथा रसपान कराया।
साध्वी किशोरी जी ने कहा”राम कथा सभी समस्याओं का समाधान है, और इसे श्रद्धा से सुनना चाहिए।
इस अवसर पर नगर की अनेक मातृशक्ति एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
* श्रीमती किरण एवं श्री राजीव प्रसाद पोद्दार
* श्रीमती हंसा एवं श्री राजेंद्र खंडेलवाल
* श्री सुबोध जैन, श्री दिनेश जी
* श्री प्रकाश भूमिया
* सुश्री लता खरे, श्री रामरतन पायल
* श्री दीपक टंडन, श्रीमती अनु श्रीवास्तव
* श्रीमती रेणु गट्टानी, श्रीमती नीतू कनकने
* श्रीमती विनिता गट्टानी, श्रीमती पिया सोनी
* श्रीमती खंडेलवाल दीदी, सुश्री वंदना गेलानी
* श्रीमती सुनीता गर्ग
* समस्त नगर कथा आयोजन समिति एवं मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।