ढीमरखेड़ा पुलिस ने अभिरक्षा से फरार आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार
जिला कटनी मध्य प्रदेश

ढीमरखेड़ा पुलिस ने अभिरक्षा से फरार आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
संक्षिप्त समाचार:
मध्य प्रदेश कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने न्यायालय परिसर से फरार हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है।
आरोपी बल्लू सिंह तेकाम, निवासी ग्राम जामुनचुआ, को 23 जून 2025 को प्रकरण क्रमांक 155/25, धारा 296, 115(2), 118(1), 118(2), 351(3) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा था। इस दौरान आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर हथकड़ी समेत फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी मो. शाहिद ने तुरंत टीम गठित कर तलाश शुरू की। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने ग्राम परसेल से आरोपी को कुछ ही घंटों में पुनः गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी में विशेष योगदान:
थाना प्रभारी मो. शाहिद, उप निरीक्षक सुरेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक जयचंद, प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास व पंकज सिंह, आरक्षक अजय धुर्वे, जागेश्वर कुंजाम और देवेंद्र अहिरवार की सराहनीय भूमिका निभाई कटनी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से अपराध पर कसा शिकंजा।