Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुंडम में सांदीपनि‍ विद्यालय एवं आईटीआई भवन का किया लोकार्पण

जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुंडम में सांदीपनि‍ विद्यालय एवं आईटीआई भवन का किया लोकार्पण

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला जबलपुर 1400 करोड़ की लागत से बनेगा गौमुख जलाशय-मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव
प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नए मापदंड बन रहे हैं –

मुख्यमंत्री डॉ यादव
बदलते दौर में विकास के नये कीर्तिमान बन रहे हैं-मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुंडम में सांदीपनि‍ विद्यालय और आईटीआई भवन का किया लोकार्पण

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शनिवार को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुंडम क्षेत्र के प्रवास के दौरान जबलपुर और मंडला जिले के किसानों को बड़ी सौगात दी।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कुंडम के समीप ग्राम छपरा में सांदीपनि‍ विद्यालय और आईटीआई का लोकार्पण करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए 1400 करोड़ रुपए की लागत से गौमुख जलाशय बनाने की घोषणा की।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि गौमुख जलाशय से 25 हजार हेक्‍टेयर के क्षेत्र में सिंचाई होगी। इसमें जबलपुर जिले के 14 हजार 900 हेक्‍टेयर और मंडला जिले के 10 हजार 100 हेक्‍टेयर क्षेत्र शामिल है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आदिवासी बाहुल्‍य इस क्षेत्र में सांदीपनि विद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की सौगात मिल रही है।

यह शिक्षा के मंदिर इस क्षे़त्र में रहने वाले छात्र-छात्राओं के जीवन में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण साबित होंगे और विद्यार्थियों के जीवन की दिशा तय करेंगे।

हम सभी जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण और श्री बलराम ने संदीपनी आश्रम में अपनी शिक्षा ग्रहण की। शिक्षा ग्रहण करने के बाद विद्यार्थी नए रूप में उभरकर सामने आते हैं।

इस अवसर पर राज्‍यमंत्री डॉ. गौतम टेंटवाल, विधायक सर्व श्री संतोष बरकड़े, अजय विश्‍नोई, अशोक रोहाणी एवं सुशील कुमार तिवारी इंदु सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि मंचासीन थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में नित नये आयाम हासिल कर रहा है।

पूरे विश्व में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन पर प्रदेश के दो सांदीपनि विद्यालय क्रमश: रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार, 2024’ के ‘नवाचार’ श्रेणी में प्रथम स्‍थान पर घोषित हुआ है। सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल झाबुआ को ‘सपोर्टिंग हेल्दी लाइफ्स’ में चुना गया है।

लंदन स्थित T-4 एजुकेशन संस्‍था ने विभिन्‍न श्रेणियों में विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कूलों में शामिल किया है। कक्षा 10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षा के परिणामों में शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों ने निजी विद्यालयों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। पूरे प्रदेश में शिक्षा के मंदिर बनकर तैयार हो रहे हैं जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।

सरकार कृत संकल्पित है कि इन भवनों को बनाने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे।
आज इन भवनों के लोकार्पण से आनंदित महसूस कर रहे हैं। जबलपुर वाकई अद्भुत है जिसे ईश्वर की कृपा प्राप्त है।

इस गौरवशाली क्षेत्र की गोंडवाना समाज की रानी दुर्गावती ने अपने पराक्रम से दुश्मनों को मात दी। उन्‍होंने 52 लड़ाईयां लड़कर दुश्‍मनों के दांत खट्टे किये। उन्‍होंने अपने शौर्य के साथ-साथ जल संरक्षण की दिशा में भी महत्‍वपूर्ण कार्य किया।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्‍व में स्‍व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो परियोजना के स्‍वप्‍न को पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है। वर्तमान में मध्‍यप्रदेश में तीन नदी जोड़ो परियोजना चल रही है।

किसानों की आमदनी दोगुनी हो इसके लिये किसान मेले भी लगाए जा रहे हैं। हाल ही में नरसिंहपुर जिले में तीन दिवसीय कृषि उद्योग मेला लगाया गया।

इन मेलों का उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती, नई तकनीक और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन देकर उन्हें जानकारी प्रदान करना है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने रहीम के दोहे ‘‘रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून…..’’ का उल्‍लेख करते हुए जल के महत्‍व को बताया और कहा कि प्रदेश सरकार भी जल सरंक्षण की दिशा में जल गंगा संवर्धन अभियान चला रही है।

तीन माह चलने वाले इस अभियान में प्रदेश में 75 हजार खेत तालाब बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है, जिसमें ढाई महीने में 70 हजार खेत तालाब बन चुके हैं।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिस प्रकार इस शरीर में रक्‍त वाहिकायें प्रवाहित होती है, ठीक वैसे ही वसुंधरा में जल धाराएं प्रवाहित होती है। अत: उनके संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयास करते रहें।

केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाएं यथावत जारी रहेगी।

आगामी रक्षाबंधन के पर्व पर लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाई जायेगी और पांच साल में 3 हजार पहुंचाया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कार्य हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशा है कि ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति की जिंदगी बेहतर बने, इसी संकल्प के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार काम कर रही है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी का कार्यकाल 9 जून को 11 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है।

इस उपलक्ष्‍य पर नारी सशक्तिकरण, युवा शक्ति, गरीब कल्‍याण, किसान कल्‍याण के साथ विभिन्‍न क्षेत्र में किये गये उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा।

इसके साथ ही उन्‍होंने विगत दिवस प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा लोकार्पित चिनाव नदी में बने रेल्‍वे पुल की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री गौतम टेटवाल ने तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार की उपलब्‍धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2022 में कुंडम आईटीआई प्रारंभ किया गया था

जिसमें 49 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। वर्तमान मे यहाँ लगभग 12 करोड़ 63 लाख की लागत राशि का आईटीआई भवन, बालक बालिका हॉस्टल एवं स्टाफ़ के लिए क्वार्टर तैयार किया गया है।

इसके बन जाने से क्षेत्र के बालक-बालिकाओं को उनका हुनर और कौशल विकास में सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए विधायक श्री संतोष वरकड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा क्षेत्र को जो सौगातें आज दी गई है यह अविस्मरणीय है।

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बन रही इन स्कूलों की बड़ी बड़ी बिल्डिंगें देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं। एक समय था जब यहाँ स्कूल नहीं हुआ करते थे। माता-पिता अपने बच्चों को शहर पढ़ने के लिए भेजते थे

लेकिन समय के साथ आए परिवर्तन ने क्षेत्र में काफ़ी बदलाव देखने को आए हैं, यह केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से ही संभव हो पाया है।

अब शिक्षा के क्षेत्र में हमारे शासकीय विद्यालयों ने निजी विद्यालयों को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्‍होंने क्षेत्र के विकास के लिए कहा कि छीताखुदरी बांध से 55 ग्राम अभी सिंचाई से वंचित है

अत: उनके सिंचाई के लिए बरगी दाएँ तट से उदवहन सिस्‍टम से इन ग्रामों में सिंचाई का लाभ दिए जाने की मांग की। साथ ही कुंडम और बघराजी ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग भी की।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अन्य अतिथियों द्वारा आईटीआई चले हम ब्रोशर का विमोचन किया गया। साथ ही दो छात्राओं को लोकमाता अहिल्याबाई प्रशिक्षण योजना अंतर्गत लोन स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं स्‍व सहायता समूह को स्‍वीकृति पत्र तथा वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्‍यक्ष श्री अखिलेश जैन, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्‍यक्ष श्री राजकुमार पटेल, नगर निगम अध्‍यक्ष श्री रिकुंज विज, मध्‍यप्रदेश पर्यटन निगम के पूर्व अध्‍यक्ष श्री विनोद गोटिया सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्‍य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button