थाना कुठला पुलिस की बड़ी कार्यवाही कार से 20 पेटी अवैध शराब बरामद, पांच युवक गिरफ्तार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना कुठला पुलिस की बड़ी कार्यवाही कार से 20 पेटी अवैध शराब बरामद, पांच युवक गिरफ्तार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
थाना कुठला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक लाख की शराब और पांच लाख की कार जब्त
मध्य प्रदेश जिला कटनी, 07 जून 2025। संवाददाता।
कटनी जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार कुठला पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कार से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब जप्त की है। साथ ही मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक DL11CA0527 में चाका से पुरैनी की ओर भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कार की तलाश शुरू की। कार जैसे ही पुरैनी के सामने पहुँची, पुलिस को देखकर वह ट्रांसपोर्ट नगर की ओर मुड़ गई। पीछा कर घेराबंदी करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में उक्त होंडा ब्रियो कार को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. जगत सिंह पिता राजकुमार सिंह (22 वर्ष), निवासी ग्राम कचौरी थाना शाहनगर, हाल निवास चाण्डक चौक कटनी
2. अभिषेक ठाकुर पिता रामकिशोर (20 वर्ष), निवासी बधवा टोला, थाना रंगनाथ नगर
3. अभय राज उर्फ अब्बू पिता अजय राज (20 वर्ष), निवासी नया बस स्टैंड, थाना कोतवाली कटनी
4. निक्की उर्फ अभय सिंह पिता सुमेर सिंह (23 वर्ष), निवासी बालाजी नगर, थाना कोतवाली कटनी
5. अनुज वंशकार पिता जुगनू (18 वर्ष), निवासी भट्टा मोहल्ला, थाना रंगनाथ नगर
बरामद माल कुल 20 पेटियां (1000 पाव) देशी एवं लाल प्लेन मसाला शराब कुल मात्रा: 180 लीटर, अनुमानित कीमत: ₹1,00,000 वाहन: होंडा ब्रियो कार (क्रमांक DL11CA0527), कीमत: ₹5,00,000
कुल जप्ती मूल्य: ₹6,00,000
आपराधिक रिकॉर्ड
अभय राज उर्फ अब्बू के विरुद्ध थाना कोतवाली में पहले से 3 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं
जगत सिंह के विरुद्ध थाना शाहनगर, जिला पन्ना में 1 प्रकरण दर्ज है।
प्रभावी टीम व कार्यवाही
इस सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह अजय यादव, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं मनोज राजपूत की अहम भूमिका रही।