हमारी सरकार जीवन दायिनी नर्मदा मैया की सेवा एवं संरक्षण के लिए कृतसंकल्पित है
मध्य प्रदेश

हमारी सरकार जीवन दायिनी नर्मदा मैया की सेवा एवं संरक्षण के लिए कृतसंकल्पित है
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश आज खण्डवा में मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल जी के मूंदी स्थित निवास पहुंचकर परम पूज्य संत ‘श्री दादाजी धूनीवाले महाराज’ को समर्पित ‘दादाजी की कुटिया’ का लोकार्पण कर स्वयं को धन्य अनुभव कर रहा हूं।
इसके पश्चात अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पूज्य दादा गुरुजी के सान्निध्य में माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के तृतीय चरण में सम्मिलित होकर आत्मिक शांति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई।
यह यात्रा न केवल पुण्यसलिला माँ नर्मदा जी की भक्ति और सेवा का संगम है,
बल्कि पूज्य संतों द्वारा सनातन संस्कृति की वर्षों पुरानी परंपरा को जीवंत रखने का दिव्य अनुष्ठान भी है।
हमारी सरकार जीवनदायिनी नर्मदा मैया की सेवा और संरक्षण के लिए कृतसंकल्पित है।
माँ नर्मदा की पवित्रता बनाए रखने हेतु विभिन्न योजनाओं और प्रयासों के माध्यम से जल संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।