जिला कटनी में व्यापारी के हमले पर जनता का काफी आक्रोश विधायक ने पहली बार लगाया जनता दरबार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी में व्यापारी के हमले पर जनता का काफी आक्रोश विधायक ने पहली बार लगाया जनता दरबार
(दिनांक : 06/02/25)
विधायक ने पहली बार लगाया जनता दरबार
(पढ़िए कटनी जिला ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में बीते दिनों एक व्यापारी पर हुए हमले के खिलाफ उठी जन आक्रोश की लहर में आज नागरिक, जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मियों और व्यापारियों में हुई
लाम बंदी का असर कुछ ऐसा हुआ
कटनी विधायक संदीप जायसवाल के निवास के बाहर पहली बार शहर के व्यापारियों और नागरिकों का जनता दरबार लगा , बैठक में नागरिक सुरक्षा, शहर की व्यवस्था, लचर कानून व्यवस्था, और युवाओं में बढ़ती हुई
मादक पदार्थों की लत को लेकर चिंतित लोगों ने पुलिस प्रशासन को जमकर निशाने पर लिया। बैठक में लोगों ने कहा कि कटनी एक शांतिप्रिय शहर है।
किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के बीच पहुंचकर एसपी अभिजीत रंजन ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा आगे कानून व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने का आश्वाशन दिया।
गौरतलब है कि व्यापारी पर हुए हमले के मुख्य आरोपी राहुल बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
वहीं माधवनगर एस एच ओ अनूप सिंह को लाईन हाज़िर कर दिया गया है।
बाइट1 : पुलिस अधीक्षक कटनी, अभिजीत
बाइट 2: विधायक कटनी, संदीप जायसवाल