भरतपुर विकासखंड अंतर्गत मन्नौढ़ पंचा. की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में समय से खाद्यान नहीं वितरण का ग्रामीण वासियों ने लगाया आरोप
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर विकासखंड अंतर्गत मन्नौढ़ पंचा. की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में समय से खाद्यान नहीं वितरण का ग्रामीण वासियों ने लगाया आरोप
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर विकासखंड अंतर्गत मन्नौढ़ पंचायत की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में रासन घोटाला हुआ है।
जोकि ग्राम पंचायत के लोगों की कहना है
दिसंबर माह की खाद्यान्न जनवरी माह में वितरण हुआ है और जनवरी माह की खाद्यान्न की आज तक वितरण नहीं हुआ है
जोकि खाद इंस्पेक्टर को जानकारी दिया गया तो उन्होंने कहा तो 4 दिन के अंतराल में आप लोगों का खाद्यान्न प्राप्त हो जाएगा
लेकिन फरवरी माह लग गया है और जनवरी माह की खाद्यान्न वितरण नहीं हो पाई है
यह सब बड़े अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण गरीब मजदूरों का हक और अधिकार को छीना जा रही हैं
जोकि ग्राम पंचायत मन्नौढ़ मेशासकीय उचित मूल्य की दुकान को ग्राम पंचायत के द्वारा वितरण की जा रही है और ग्राम वासियों कोआज तक खाद्यान्न वितरण नहीं हो पाई है
शासन और प्रशासन की मिलीभगतहोने के कारण ग़रीब मजदूरों को
परेशानियों का सामना करना पड़ रही है