खितौली पंचायत में कलेक्टर का आगमन स्नेक बाइट काटने पर बचाव लोगों में चलाया गया जागरूकता अभियान
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

खितौली पंचायत में कलेक्टर का आगमन स्नेक बाइट काटने पर बचाव लोगों में चलाया गया जागरूकता अभियान
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिला बरही तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत खितौली भवन में कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार स्नेक बाइट काटने पर बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया
आज खितौली ग्राम पंचायत भवन में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई,
जिसका विषय था सर्प दंश से किस तरह बचाव किया जाए, कार्यक्रम में एस डी एम मंडलोई ,सी एम् एच ओ डा आठ्या , सिविल सर्जन वर्मा
डा दिखित जी, तहसीलदार बरही,नायब तहसीलदार बरही,की उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित हुई
जिसमें डॉ दिखित ने विस्तार से जानकारी दी सर्पों की प्रजातियों के बारे में बताया वहीं उनके द्वारा काटे जाने पर उसके उपचार के बारे में भी जानकारी दी , कार्यक्रम में सरपंच सुकसेन सिंह, मिथलेश त्रिपाठी, शिवकांत चतुर्वेदी, चिंतामणि विश्वकर्मा,सी एच ओ,ए एन एम ,वन विभाग के कर्मचारी,आशा कार्यकर्ता , सचिव दिनेश यादव, देवानंद रजक,आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे
वहीं कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल खितौली महामंत्री मनोज तिवारी ने किया,एवं आभार नायब तहसीलदार ने किया।