किसानो को खुशखबरी अब नि:शुल्क एवं सशुल्क पंजीयन हेतु केन्द्र निर्धारित घर बैठे एप पर किया जा सकेगा पंजीयन
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

किसानो को खुशखबरी अब नि:शुल्क एवं सशुल्क पंजीयन हेतु केन्द्र निर्धारित घर बैठे एप पर किया जा सकेगा पंजीयन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए जिले में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया आज 20 जनवरी से प्रारंभ हो गई है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं के विक्रय हेतु किसान अपना पंजीयन 31 मार्च तक करा सकेंगे।
जिले में किसानों के लिये पंजीयन की सहज और सुगम बनाया गया है।
कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा के अनुसार किसान अपना पंजीयन एमपी किसान एप पर स्वयं के मोबाइल से घर बैठे कर सकते हैं।
किसानों द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं में भी पंजीयन कराया जा सकेगा।
इन केंद्रों पर किसानों का पंजीयन नि:शुल्क किया जायेगा।
जबकि एमपी ऑनलाइन कियॉस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं निजी व्यक्ति द्वारा संचालित साईबर कैफे पर निर्धारित शुल्क देकर किसान अपना पंजीयन करा सकेंगे।
सिकमी अथवा बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल निर्धारित सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्था स्तर पर ही उपलब्ध होगी।
किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज के विक्रय के लिये पंजीयन कराने हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर पंजीयन केंद्र पहुंचना होगा।




