प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रारंभ हुई स्वामित्व योजना जिले के ग्रामीणों के लिये बन रही है वरदान
जिला इंदौर मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रारंभ हुई स्वामित्व योजना जिले के ग्रामीणों के लिये बन रही है वरदान
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला इंदौर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक ही क्लिक से जमीन का मालिक बनने पर ग्रामीणों में अपार खुशी.
पीढ़ियों का सपना हुआ साकार.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर प्रारंभ हुई स्वामित्व योजना जिले के ग्रामीणों के लिये वरदान बन रही है। इस योजना से ग्रामीणों का पीढ़ियों का सपना आज साकार हुआ है।
एक ही क्लिक से अपनी जमीन के विधिवत मालिक बनने ने ग्रामीणों में अपार खुशी है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सिंगल क्लिक के माध्यम से इंदौर जिले के 213 गांवों के लगभग 62 हजार ग्रामीणों को अपनी जमीन का मालिकाना हक दिया है।
आज लाभान्वित हुए जिले के सिंदौड़ा में रहने वाले किसान निलेश पिता नरेन्द्र पाटीदार ने कहा कि गांव में उसका पुश्तेनी मकान है।
आज उसकी कीमत लाखों रूपये है। आज तक हमें उसका कोई कानूनी अधिकार नहीं था, जमीन संबंधी कोई दस्तावेज भी नहीं थे।
हम जैसे हजारों ग्रामीण है जिनके पास अपनी जमीन का कोई दस्तावेज नहीं थे। स्वामित्व योजना से हम सबको अपनी जमीन का कानूनी अधिकार मिल रहा है।
अब हम लोन भी लें सकतें हैं। शासकीय योजनाओं का लाभ हमें असानी से मिलेगा। संपत्ति संबंधी विवादों में कमी आयेग।
ऐसे ही कुछ विचार देवगुराड़िया क्षेत्र में लाभान्वित हुए लोकेश नाथ, राजेश अग्रवाल, तिंछा की श्रीमती मीना वर्मा पिता राम सिंह वर्मा आदि के भी हैं। इनका कहना है कि गांव में हमारा पुरखों का मकान है।
पीढ़िया गुजर गई रहते हुए। जमीन का हक नहीं मिल पाया। आज हमारे बुजुर्गों का सपना साकार हो रहा है।
हमें बहुत खुशी है, हम मालिकाना हक मिलने से प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बहुत-बहुत आभारी है।