राजस्व विभाग एवं थाना बरही पुलिस के द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

राजस्व विभाग एवं थाना बरही पुलिस के द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
(दिनांक 16.12.24)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत थाना बरही पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली को किया जप्त
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली वाहन को बरही पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए किया ट्रैक्टर जप्त
विवरण- ग्राम जाजागढ मे अवैध रूप से रेत के परिवहन कि सूचना पर बिना नम्बर के ट्रैक्टर ट्राली जो अवैध रुप से रेत का परिवहन करते हुए पाये जाने पर वाहन स्वामी बृजेंद्र सिंह उर्फ भईया सिंह पिता लवकुश प्रताप सिंह उम्र 45 साल निवासी ग्राम लुरमी थाना बरही जिला कटनी के पास रेत परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज व ई टी.पी. न होने पर ट्रैक्टर ट्राली मय रेत के मौके पर जप्त कर थाना सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है
अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन खनिज विभाग कटनी को भेजा जावेगा।