जिला कलेक्टर ने समय सीमा प्रकरणों की बैठक कहा सीएम हेल्पलाइन की नॉट-अटेण्ड शिकायतों पर लगेगा जुर्माना
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने समय सीमा प्रकरणों की बैठक कहा सीएम हेल्पलाइन की नॉट-अटेण्ड शिकायतों पर लगेगा जुर्माना
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 25 नवम्बर 2024/सोमवार को समय-सीमा की संपन्न बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा ने नाट-अटेण्ड शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कार्यालय प्रमुखों के विरूद्ध जुर्माना अधिरोपित करने के निर्देश दिये।
नवम्बर माह में अब तक 23 सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें नाट-अटेण्ड रही है।
जिनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की 5 नाट-अटेण्ड शिकायतें शामिल है।
समय सीमा प्रकरणों की बैठक में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, एसडीएम एपी द्विवेदी, आरएन खरे, एलआर जांगडे, जितेन्द्र वर्मा, राहुल सिलाडिया, सुधीर बेक, अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि गत सप्ताह 11773 कुल लंबित शिकायतों में इस सप्ताह 1077 शिकायतें बढकर 12850 शिकायतें लंबित हो गई है। उन्होंने कहा कि किसी विभाग के अच्छे ग्रेड में आना कोई महत्व नहीं रखता जबकि सम्पूर्ण जिले के विभागों की ग्रेडिंग से जिले की ग्रेडिंग महत्वपूर्ण होती है।
सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की कार्य प्रणाली में बदलाव लाकर संयुक्त प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब इस माह 23 से अधिक नाट-अटेण्ड की शिकायतें बढी तो विभाग प्रमुख अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने नाट-अटेण्ड पाई गई 23 शिकायतों का नियमानुसार जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में धीमी प्रगति पर एसडीएम रामपुर बघेलान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
इस सप्ताह सीएम हेल्पलाइन में राजस्व 2621, महिला बाल विकास 1329, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 1304 और विद्युत वितरण कंपनी 855 सर्वाधिक लंबित पाई गई है।
कलेक्टर ने कहा कि नवम्बर में अभी 5 दिवस शेष है।
इस महीने की 4345 शिकायतें अभी लंबित है। लगभग 2 हजार शिकायतें अभी और आ सकती है। अगले 25 दिनों में 7 हजार शिकायतों का निराकरण लेकर चले। उर्वरक वितरण की समीक्षा करते हुए
कलेक्टर ने कहा कि एनपीके और डीएपी के कई रैक सतना जिले के लिए प्लान हो रहे हैं।
सभी राजस्व अधिकारी मार्फेड के डबल लॉक सेंटर पर निगरानी रखें।
ताकि किसानों को सुविधाजनक से टोकन अनुसार खाद्य की उपलब्धता हो सके।
समाधान आनलाईन के विषयों की शिकायतों में राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों के लिए सप्ताहांत में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
लोक सेवा गारंटी के समय बाह्य प्रकरणों में कलेक्टर ने कहा कि कोई भी प्रकरण समय से बाहर लंबित नहीं होने पाये।
तीन प्रकरणों के समय बाह्य पाये जाने पर सीएमओ कोठी और तहसीलदार मझगवां को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अब तक 490 प्रकरण ही निराकृत हो पाये है।
सुनिश्चित करे कि पुराने एक भी केस पेंडिंग नहीं रहे। अगली टीएल तक आज तक के सभी रजिस्टर्ड प्रकरण समाप्त हो जाये।
खसरे की आधार लिंकिंग के लक्ष्य 4 लाख 42 हजार खातों के विरूद्ध असंतोषजनक प्रगति पर कलेक्टर ने इस कार्य में पटवारियों को जिम्मेदारी देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान में जल संसाधन सहित सभी सिंचाई विभागों की संरचनाओं और भूमि की इंन्ट्री राजस्व रिकार्डों में दर्ज किये जाने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान की हर गतिविधि की दैनिक रिपोर्टिग की जाये। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान मझगवां, नागौद, सोहावल विकासखण्ड की सेचुरेटेड 53 एकल नल जल योजना का सत्यापन शीघ्र कराने के निर्देश दिये।
धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि खरीदी पर सख्त तरीका अपनाये और जहां भी शिकायत मिले मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करें।
आयुष्मान 70 प्लस की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले में 1 लाख 16 हजार 301 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने है।
लक्ष्य के अनुरूप मात्र 12779 कार्ड ही बने है। सभी विभाग आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में सहयोग करें।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास शहरी और प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में 2561 आवास ए श्रेणी, 1441 बी श्रेणी, 1953 सी श्रेणी के अपूर्ण आवासों में शामिल है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लाक समन्वयकों को फील्ड में भेजे तथा उपयंत्री और पीसीओ सहित ग्रामीण विकास के अमले को भी आवास पूर्ण करने की जिम्मेदारी दें।
कलेक्टर ने कहा कि झण्डा दिवस की शेष राशि सभी विभाग प्रमुख 5 दिसंबर से पूर्व अनिवार्यतः जमा करा दे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने हम होंगे कामयाब
अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और विभिन्न विभागों के सहयोग से अभियान का क्रियान्वयन 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक किया जायेगा।
इस मौके पर एडिशनल एसपी शिवेश सिंह भी उपस्थित थे।