जिला अपर कलेक्टर ने किया आदेश जारी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी खाद्यान्न दुकानों का करें औचक निरीक्षण
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला अपर कलेक्टर ने किया आदेश जारी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी खाद्यान्न दुकानों का करें औचक निरीक्षण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर कहा कि प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें।
इसी प्रकार लंबित प्रकरणों का निराकरण भी समय सीमा में करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम व विभागीय अधिकारी खाद्यान्न दुकानों का औचक निरीक्षण करें और जहां कहीं भी गड़बड़ी पाई जाती है, सख्त कार्यवाही करें।
इस दौरान नल-जल योजना अंतर्गत जल प्रदाय करने से संबंधित विभिन्न विभागों के लंबित पत्रों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।