जिला कलेक्टर ने कहा तीन माह से अधिक अवधि का कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए
जिला इंदौर मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने कहा तीन माह से अधिक अवधि का कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाये।
जिले में तीन माह से अधिक अवधि का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहें।
सीमांकन के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत किया जाये।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देशित किया है कि जिले में नामांतरण, बंटवारा, रिकॉर्ड सुधार और सीमांकन का कोई भी प्रकरण 3 महीने से अधिक का लंबित ना रहे।
लंबित सीमांकन के मामलों की संख्या और आरआई/प्रभारी आरआई की संख्या के आधार पर निपटान की समय-सीमा तय करें। उसके बाद सीमांकन केवल “फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व” के आधार पर हों इसका सिस्टम बनायें।
नामांतरण, सीमांकन, बटांकन के प्रकरण कुछ अनावश्यक कारण बताकर निरस्त कर दिए जाते हैं, ऐसा नहीं हो यह भी ध्यान रखें।
पेशियाँ समय पर हो रही हैं, अनावश्यक पेशी बार-बार बढ़ तो नहीं रही है और पटवारी रिपोर्ट कितनी जल्दी लग रही है
इस पर ध्यान दें। नामांतरण और बंटवारे के बाद रिकॉर्ड तत्काल अपडेट हो और सीमांकन के बाद फील्ड बुक अवश्य मिल जाये। नक्शा तरमीम को शत प्रतिशत कैसे किया जा सकता है
इस संबंध में संबंधित अधिकारी प्रयास करें। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आधार लिंकिंग और केवाईसी शत प्रतिशत सुनिश्चित करें।
राजस्व की बकाया वसूली पर ध्यान दें। पिछले वर्ष की माँग और चालू माँग की वसूली शत प्रतिशत हो जाए।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करवाना सुनिश्चित करें।