हटा में नगर युवाओं का सराहनीय कार्य देव श्री गौरीशंकर मुक्तिधाम में वृक्षारोपण का किया कार्यक्रम आयोजित
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा में नगर युवाओं का सराहनीय कार्य देव श्री गौरीशंकर मुक्तिधाम में वृक्षारोपण का किया कार्यक्रम आयोजित
(पढिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेन्द्र साहू की खास खबर)
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा में पर्यावरण को संरक्षित करने और स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से हटा नगर के युवाओं द्वारा देव श्री गौरीशंकर मुक्तिधाम हटा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
इसी कड़ी में नगर के युवा पत्रकार गजेंद्र साहू द्वारा अपने जन्मदिवस के अवसर पर बरगद,पीपल,आम,नीम ,जामुनके पौधो का रोपण किया गया।
औरसंकल्प लिया की सभी पौधे जब तक वृहद रूप नहीं लेते है।तब तक उनकी पूर्ण सुरक्षा की जाएगी । और सभी जन मानस से आवाह्न किया की सभी किसी न किसी विशेष कार्यक्रम पर पौधे रोपित जरूर करें और अपनी मातृभूमि का श्रंगार करते रहे
वृक्षारोपण में बड़ी संख्या में युवाओं, सत्येंद्र साहू दमोह हरिशंकर साहू पत्रकार तीरथ साहू गुड्डा भाटिया अनिल साहू अजय साहू डब्बू महाजन लकी साहू,मुकेश साहू बंटी यादव,अजीत जैन,अजय साहू नरेंद प्रताप सिंह, शरद गोस्वामी प्रभांशु सुहाने सोमनाथ विश्वकर्मा, अनिमेष परोहा सोनू पंडा,कृष्णकांत लखेरा, छोटू साहू,सुनील सेन एवं नगर के समाज सेवियों की उपस्थिति रही।
वृक्षारोपण के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया एवं सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।