थाना बरही एवं खितौली चौकी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्यवाही
कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना बरही एवं खितौली चौकी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्यवाही
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व एसडीओपी विजयराघवगढ श्री कृष्णपाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही के आदेश अनुसार चौकी प्रभारी खितौली उप निरीक्षक केके पटेल एवं उनकी टीम द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पेट्रोलिंग की जा रही है

जिसमें भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना पर विभिन्न स्थानो में दबिश दी गई जिनमें हरवाह एवं जगुवा में दबिश देकर क्रमशः 01. नंदकिशोर यादव पिता रविचंद्र यादव उम्र 32 साल निवासी हरवाह की कब्जे से 16 पाव प्लान देसी शराब कीमती ₹1600 जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई एवं ग्राम जैगवा मंदिर के पास आरोपी लालजी यादव पिता फ़ूलचांद यादव निवासी हरवाह के कब्जे से 16 पाव प्लेन देसी शराब कीमती ₹1600 जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई
अवैध शराब पकड़ने मे उल्लेखनीय भूमिका – चौकी प्रभारी खितौली उप निरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल प्रधान आरक्षक सीताराम वर्मा आरक्षक आशीष पटेल आरक्षक दिलीप कोल आरक्षक अंकित बड़गैयां की रही ।




