महगाई मे भी कम नही हुआ उत्साह, पार्वती पुत्र की गई पूजा अर्चना हुई प्रारंभ
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महगाई मे भी कम नही हुआ उत्साह, पार्वती पुत्र की गई पूजा अर्चना हुई प्रारंभ
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
निलकंठेशवर भक्ति धाम पचमठा तिर्थ स्थलों मे विशेष पूजा अर्चना
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत विधानसभा विजयराघवगढ़ देवो के देव महादेव तथा माता पार्वती के लाल श्रीगणेश को भक्तो ने आवाह्न कर पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी।
घर घर विराजे गणनायक दस दिनों तक अपने भक्तों के बीच रहेगे बच्चों के चहिते श्रीगणेश जी की पूजा अर्चना मे खासतौर पर बच्चों का उत्साह देखने योग्य है। महगाई के पश्चात भी गणेश जी के प्रति भक्तो का उत्साह कम नही हुआ। आनंदमय वातावरण के साथ गणेश जी की धुम मची है
चारो ओर धार्मिक आयोजनों का वातावरण देखने को मिल रहा है बच्चों के साथ साथ श्रीगणेशजी की पूजा अर्चना मे बडे बुजुर्गों की भी भागीदारी देखी जा रही है
महिलाओं द्वारा मनमोहक गीत संगीत का आयोजन व पुरुषों द्वारा रामायण पाठ जैसे धार्मिक आयोजन लगातार किए जाएगे।
कुछ जगहो पर पूरानी रिती रिवाज अनुसार सार्वजनिक गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गयी
नन्हे बच्चों द्वारा चंदा एकत्र कर धार्मिक आयोजन कराए जा रहे हैं। बच्चों का उत्साह गणेश पंडालों व सजावट स्थल पर देखा जा सकता है
जिस तरह यह नन्हे बच्चे जुगाड़ पूर्वक सुन्दर झाकीयो का निर्माण करते हैं। एक एक पैसे जोड कर बडा आयोजन करते हैं।
निलकंठेशवर भक्ति धाम मे विशेष पूजा अर्चना*
विजयराघवगढ़ सलैया पडखुरी मे महादेव के धार्मिक स्थल निलकंठेशवर भक्ति धाम मे विराजमान श्रीगणेशजी की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है जहा हजारो भक्तो की उपस्थिति देखने को मिल रही है।
निलकंठेशवर भक्ति धाम मे भक्त पूजा अर्चना मे सामिल हो कर महादेव परिवार राम दरवार मा दुर्गा हनुमानजी महाराज आदी सभी देवो के दर्शन फल प्राप्त कर रहे हैं
तथा मंदिर प्रांगण मे सावन सोमवार से प्रारम्भ अखण्ड रामायण सुन्दर कांड मे भी हिस्सा ले रहे हैं
यह अखण्ड रामायण निरंतर महाशिवरात्रि तक संचालित होगी तथा पूर्णाहुति के साथ समापन किया जाएगा।
पचमठा धाम मे भक्तो का तांता
विजयराघवगढ़ नगर के बीचो बीच स्थित पचमठा धाम पर विशव प्रसिद्ध श्रीगणेशजी जो की लगभग छै फिट उचे एक सिला मे देखे जाते हैं जिनकी प्राण-प्रतिष्ठा राजा साहब के जमाने मे कराई गयी थी
आज यह धार्मिक स्थल पर भक्तो का तांता देखा जा रहा है सुबह से देर साम तक भक्त श्रीगणेशजी के दर्शन को आते हैं और अपनी झोली मे आशिर्वाद फल लेकर जाते हैं।