जिला सूरजपुर में जेल के अंदर कोरोना काल के 3 साल बाद रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया
जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़

जिला सूरजपुर में जेल के अंदर कोरोना काल के 3 साल बाद रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया
लोकेशन – जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़।
सूरजपुर जिला जेल में कोरोना काल के 3 साल बाद मनाया गया रक्षाबंधन,,,,,,✍️✍️✍️✍️✍️✍️
पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास ख़बर।,,,,,,,,🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️
राज्य छत्तीसगढ़,,,,,,,,,
जिला सुरजपुर एंकर – भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन जहां बहने अपने प्यार, दुलार व ममता को संजोए रेशम के धागों में पिरोकर राखी बांधती है तो वहीं भाई अपना सर्वस्व न्यौछावर कर बहनों की सूरक्षा और जिम्मेदारी उठाता है जो भारतीय परंपरा और संस्कारों को भी प्रदर्शित करता है जिसकी एक अलग ही छाप खासकर हिन्दू सभ्यताओ में नजर आती है,चाहे कोई कही रहें लेकिन बहने अपने भाईयों की कलाई आज के दिन सुनी नहीं रहने देती
है, ऐसे ही प्रेम और विश्वास की भावनाओं से ओत-प्रोत होकर आज जहां पुरे भारतवर्ष में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े हर्षोल्लास व धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है,वही सूरजपुर जिले के जिला जेल में भी बहने अपने भाईयों के कलाईयों में राखी बांधने आई हुई है, जहां कोरोना काल के कारण जेलों में मेल मिलाप के लिए लगे प्रतिबंध की वजह से बहने अपने भाईयों को राखी नहीं बांध पाई थी जिससे उनको काफी निराशा हुई थी लेकिन अब चुकी प्रतिबंध हट चुका है तो बहने अपने भाईयों को राखी बांधने जिला जेल में आई हुई है
,जहां उनको इस बात की खुशी तो है कि वो अपने भाईयों को राखी बांध सकती है लेकिन अंदर ही अंदर इस बात का गम भी है कि उनके भाई जेल में हैं वही बहनों का यह भी प्रयास है कि अपने भाईयों को समझाकर जुर्म की राह छोड़कर सच्चाई की राह पर चलने के लिए प्रेरणा स्रोत राखी बांधने का उद्देश्य लेकर आई हुई है जहां खट्टी मीठी यादों के बीच जिला जेल में रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है, वही इस भाई बहन के अटूट बंधन के त्योहार को मनाने के लिए जेल प्रशासन ने भी तैयारियां कर रखी है,
जहां जेल अधीक्षक ने बताया कि कोरोना काल के बाद जेल प्रबंधन के निर्देशानुसार जारी गाइडलाइन के आधार पर राखी का पर्व जिला जेल में मनाया जा रहा है,जिसे लेकर भाई बहन उत्साहित है तो वहीं भाईयों को भी सही राह पर चलने की प्रेरणा भी मिल रही है,,,
बाइट – राखी बांधने आई बहने
बाइट – अक्षय तीवारी, सुप्रीटेंडेंट जिला जेल सूरजपुर ,,,,,,,,✍️✍️✍️✍️✍️✍️