जिला कटनी पुलिस ने रात्रि कांबिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 110 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कटनी पुलिस ने रात्रि कांबिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 110 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिनांक 18.08.2024।।
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
दिनांक 17/18.08.2024
मध्य प्रदेश जिला कटनी में पुलिस ने रात्रि कांबिंग गस्त के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 110 आरोपियों को कटनी पुलिस ने किया गिरफ्तार साथ ही 39 गुण्डा बदमाश व 41 निगरानी बदमाशो को चेक कर दी गई हिदायत ।
साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये शराब जप्त कर 33 प्रकरण किये पंजीबद्ध ।
आरक्षक से लेकर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तक रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहे
मैदान मे, 227 से अधिक के बल को अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारियो के नेतृत्व में टीमों का गठन कर पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित कर किये रवाना
दिनांक 17-18/08/2024 की
दरम्यानी रात पुलिस कप्तान श्री अभिजीत रंजन के कुशल मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन में समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित अलग अलग टीमों के माध्यम से कटनी पुलिस ने हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
कांबिंग गस्त के दौरान की गई कार्यवाही :
गिरफ्तारी वारंट- कांबिंग गस्त के दौरान न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों के कुल 57 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये।
स्थाई वारंट – माननीय न्यायालयों द्वारा जारी कुल 53 स्थाई वारंट तामील किये गये।
जिला बदर आरोपियों की चेकिंग – काँबिंग गस्त के दौरान कुल 09 जिला बदर आरोपियों की पते पर जाकर चेकिंग की गई एवं समझाइश दी गई।
आबकारी एक्ट गस्त के दौरान अवैध शराब का विक्रय व परिवहन करने वालों के विरुध्द 33 प्रकरण कायम किये, आरोपियों से कच्ची शराब व देशी मदिरा बरामद की गई।
आर्म्स एक् 01 आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किया गया ।
जुआ अधिनियम – जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 06 प्रकरण कायम किये गये।
धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही -परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 15 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
धारा 126,135 BNSS की कार्यवाही -* परिशांति कायम रखने हेतु 24 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 BNSS के तहत कार्यवाही की गयी।
मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही – कांबिंग गस्त दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करना पाये जाने पर 4 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी तथा 1600/-रु समन शुल्क वसूला गया।
कटनी पुलिस द्वारा द्वारा अपराधों की रोकथाम और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए
आपराधिक प्रवृत्ति के 24 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 129 BNSS के तहत पाबंद किया गया।