भरतपुर रूपवास कस्बे के बर्फ फैक्ट्री के पास पानी से भरे गड्ढे में मिली 6 वर्ष मासूम बच्चे की लाश
जिला भरतपुर राजस्थान

भरतपुर रूपवास कस्बे के बर्फ फैक्ट्री के पास पानी से भरे गड्ढे में मिली 6 वर्ष मासूम बच्चे की लाश
(पढ़िए जिला भरतपुर ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह की खास खबर)
राजस्थान राज्य जिला भरतपुर में रूपवास कस्बे के बर्फ फैक्ट्री के पास पानी से भरे गड्ढे में 6 साल के एक बच्चे का शव पड़ा मिलने से कस्बे में सनसनी फैल जाने की जानकारी मिली है।
बताया गया कि घर का इकलौता बेटा पीयूष मंगलवार सुबह खेलते-खेलते घर से बाहर निकल गया
जिसे रूपवास पुलिस के साथ परिजन जगह जगह ढूढ रहे थे।
लेकिन शाम करीब 6 बजे पीयूष के घर से करीब 400 मीटर दूर निर्माणाधीन छात्रावास के एक पानी भरे गड्ढा से बुलबुले निकलने की जानकारी पर परिजन वहां पहुंचे और गड्ढे में उतर कर पीयूष को ढूंढा तो पीयूष का शव गड्ढे में पड़ा मिला।
शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।
पीयूष का पिता विशाल बाल कटिंग की एक छोटी दुकान चलाता है।
जिस समय पीयूष घर से निकला था उस समय उसके बाबा वीरी सिंह भी मंदिर गए हुए थे।
घर में बच्चे की मां ईश्वरी देवी और उसकी डेढ़ साल की छोटी बहन जाह्नवी थी।