Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

कोलार रोड पुलिस का सराहनीय कार्य रास्ता भटकी हुई बालिका को 01 घंटे के भीतर तलाश कर परिजनो करवाई मुलाक़ात

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

कोलार रोड पुलिस का सराहनीय कार्य रास्ता भटकी हुई बालिका को 01 घंटे के भीतर तलाश कर परिजनो करवाई मुलाक़ात

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

(प्रेस नोट, थाना कोलार)

मध्य प्रदेश भोपाल में कोलार रोड पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रास्ता भटक गई बालिका को 01 घंटे के भीतर उसके परिजनो की तलाश कर उनके सुपुर्द किया-

विवरण- दिनांक 25/04/2024 को रात्रि लगभग 09/00 बजे थाना कोलार रोड मे सूचना मिली कि एक 10 से 12 साल की बालिका गोल जोड के पास सुनसान सडक पर रोड पर अकेली खडी है जो बहुत ज्यादा घबराई हुई है,

सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया उपरांत थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय द्वारा तत्काल पुलिस टीम एफआरवी वाहन से रवाना की गई ।

टीम द्वारा तत्काल नाबालिग बच्ची के पास पहुंचकर उससे नाम पता पूछा तो वह घबराई हुई होने से कुछ बता नही पा रही थी जो म0प्रआर चमेली पंवार द्वारा दिलासा देकर नाम पता पूछा तो बताई कि कजलीखेडा गांव मे रहती है तथा अपने मम्मी पापा के साथ झिरी गांव मे शादी मे गई थी ।

मम्मी पापा आपस मे झगडा कर रहे थे तो मै किसी को बुलाने गई थी तो रास्ता भटक गई तथा बताई कि मेरे साथ कोई घटना नही घटी है बाद बालिका को एफआरवी वाहन से लेकर उसके घर कजलीखेडा पहुंचे जहां बालिका को परिजनो को समक्ष गवाहन शकुशल सुपुर्द किया तथा बालिका का अच्छी तरह से ध्यान रखने हेतु हिदायत गई ।

सराहनीय भूमिका- बालिका को उसके परिजनो की तलाश कर सुपुर्द करने मे थाना प्रभारी निरी. आशुतोष उपाध्याय, सउनि कमलेन्द्र चौबे , सउनि राजेन्द्र देवडा , प्रआर आशीष दुबे , प्रआर शैलेन्द्र आनंद , मप्रआर चमेली पंवार की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button