भाजपा कार्यकर्ता लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत हर घर जाकर करेंगे संवाद
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भाजपा कार्यकर्ता लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत हर घर जाकर करेंगे संवाद
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
*संपर्क योजना की प्रशिक्षण कार्यशाला भाजपा कार्यालय में संपन्न*
मध्य प्रदेश जिला कटनी में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में संपर्क योजना की प्रशिक्षण कार्यशाला आज आयोजित हुई जिसमें कार्यशाला को संबोधित करते हुए सतना महापौर एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश ताम्रकार ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए बताया कि संपर्क योजना में भाजपा कार्यकर्ता लाभार्थियों से लगातार संपर्क करेंगे और
केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार जिस तेजी से कार्य कर रही है और हर गारंटी को पूरा कर रही है
जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार में करोड़ों लोगो के जीवन में बदलाव हुआ है
करोड़ों लोगो ने किसी न किसी योजना का लाभ लिया है
केंद्र सरकार एवं राज्य ने गरीब से गरीब व्यक्ति तक अपनी योजनाओं को पहुंचाया है
अब उनसे संपर्क भी करने जा रही है यह केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है।
खजूराहो लोकसभा के सह संयोजक श्री पीतांबर टोपनानी ने संबोधित करते हुए कहां की
भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थीयों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का पत्रक देना है।
भाजपा पदाधिकारी बूथ स्तर पर लाभार्थियों से मिलकर, उनके मोबाईल से एक मोबाईल नंबर पर मिस्ड काॅल करवायेंगें।
अभियान की संयोजक श्रीमती सीमा जैन सोगानी ने संपर्क अभियान की बारीकियों को सभी के बीच रखा व संपर्क करने की योजना को विस्तार से बताया।
श्री योगेश ताम्रकार,श्री दीपक सोनी टंडन,श्री पीतांबर टोपनानी,पन्ना भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम बिहारी चौरसिया ,श्रीमती सीमा जैन सोगानी, श्री अम्बरीष वर्मा मंचासीन रहें।
जिला संयोजक भाजपा सोशल