पुलिस चौकी में न्याय के रक्षक बने भक्षक वीडियो हुआ जमकर वायरल
कटनी जिला मध्य प्रदेश

पुलिस चौकी में न्याय के रक्षक बने भक्षक वीडियो हुआ जमकर वायरल
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत
खिरहनी पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मी के द्वारा पीड़ित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी से अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडि। या में जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर पुलिसकर्मी चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे छात्र नेता से अभद्रता करते हुए उसे मारने दौड़ते दिखाई दे रहा है।
यदि इसी तरह पुलिसकर्मी पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करते रहे तो फिर न्याय की उम्मीद आखिर पीड़ित लगाएंगे भी तो किससे।कॉलेज के सामने की गली गलौज
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे लोग नई बस्ती स्थित चढ़ा कॉलेज के बाहर पेपर देने के बाद खड़े थे इस दौरान रुपेश यादव नामक पुलिसकर्मी पुलिस की गाड़ी लेकर तेज रफ्तार से वहां से गुजर रहा था।
कुछ छात्र सड़क किनारे खड़े होकर बातें कर रहे थे इसी बीच जब उक्त पुलिसकर्मी ने उन्हें कॉलेज के बाहर खड़ा देखा तो गाड़ी रोककर उनसे अभद्रता करने लगा।
छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा की पुलिसकर्मी ने कॉलेज के बाहर अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की भी की।
चौकी में फिर दिखाई गुंडई
घटना की शिकायत लेकर जब भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता खिरहनी चौकी पहुंचे तो वहां मौजूद रूपेश यादव नामक पुलिस कर्मी उन पर टूट पड़ा और गाली गलौज करते हुए मारने दौड़ा।
यह पूरी घटना वहां मौजूद छात्रों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकार्ड कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा की उक्त पुलिस कर्मी चौकी में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में भी था।
इनका कहना है
घटना के संबंध में बातचीत करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा ने कहा कि छात्रों के द्वारा इस तरह की शिकायत की गई है।
पुलिस कर्मी की एमएलसी कराई जा रही है एमएलसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।