Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

भगवान श्रीकृष्ण की बाललीलाओं से वृंदावनधाम बना राहुलबाग

कटनी जिला मध्य प्रदेश

भगवान श्रीकृष्ण की बाललीलाओं से वृंदावनधाम बना राहुलबाग

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला कटनी राहुल बाग में श्रीमद भागवत कथा व दिव्य दरबार के पांचवे दिन संकट मोचनधाम रानीपुर मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर कथा व्यास ऋषिकृष्णा शास्त्री महाराज ने  दिव्य दरबार में पीडितजनों का भगवान श्रीकृष्ण की बाललीलाओं से वृंदावनधाम बना राहुलबाग

दोपहर श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ पूजन आरती से हुआ श्रीमद भागवत कथा के मुख्य यजमान  प्रवीण बजाज श्रीमति संगीता बजाज राहुल बजाज श्रीमति मेघा बजाज ने किया।

महाराजी ने श्री कृष्णबाल लीला माखन चोरी एवं पूतनावध प्रसंग  तथा गोवर्धन पूजा का सुंदर चित्रण किया।

उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं।

भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी।

मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो।

माता-पिता की मौत से सदमे में याददाश्त खोने वाली बालिका को आस्था परिवार का संबल मिला

कथा पंडाल में मंच पर पहुंची साढे 9वर्ष की बालिका दृष्टि पांडे मंच पर पहुंची और कथाव्यास महाराश्री से लिपटकर फूटफूटकर रोयी।बालिका की कहानी सुनकर समूचे पंडाल में बैठे श्रोताओं की आंखे नम हो गयी।

शास्त्री कालोनी निवासी पत्रकार संजय पांडे की पत्नी सहित सडक हादसे में मौत हो गयी थी l बालिका दृष्टि मातापिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पायी और वह न कुछ बोलती है सुनती रोती है

घर में बुजुर्ग दादी उसका सहारा है आज सुबह वह दादी के साथ महाराजी के दर्शन करने गौशाला गयी

श्रीमति मेघा बजाज से लिपटकर रोयी।महाराज जी से लिपट कर रोयी।

आस्था परिवार से प्रवीण बजाज पप्पू भैया ने बालिका को एक लाख की एफडी तथा उसके जीवनयापन के लिये 3 हजार रूपये माह देने की घोषणा की।

बालिका जब कथा पंडाल में पहुंची तो पूरा माहौल मार्मिक हो गया बालिका की व्यथा सुनकर हर आंख में आंसू थे।महाराज जी ने उसे आपनी बहन का दर्जा दिया तथा आस्था और संकटमोचनधाम की तरफ से उसकी वैवाहिक व्यवस्था का भी संकल्प लिया।

कथा स्थल में हर श्रोताओं ने अपने अपने स्तर से बालिका को तत्काल सहयोग राशि भेंट की। से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया कई लोगों को

संकटमोचनधाम में पेशी करने कहा कई लोगों को महाराज जी ने पर्चा में मंत्रों का जाप करने कहा।महाराश्री ने स्वीकृत अर्जी पर दिव्य दरबार में समस्या का समाधान किया।

कथा पंडाल संकटमोचनधाम बालाजी सरकार के जयघोष से गूंज उठा।

दोपहर श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ पूजन आरती से हुआ श्रीमद भागवत कथा के मुख्य यजमान  प्रवीण बजाज श्रीमति संगीता बजाज राहुल बजाज श्रीमति मेघा बजाज ने किया।

महाराजी ने श्री कृष्णबाल लीला माखन चोरी एवं पूतनावध प्रसंग  तथा गोवर्धन पूजा का सुंदर चित्रण किया।

उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की।

बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी।

मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो।

माता-पिता की मौत से सदमे में याददाश्त खोने वाली बालिका को आस्था परिवार का संबल मिला

कथा पंडाल में मंच पर पहुंची साढे 9वर्ष की बालिका दृष्टि पांडे मंच पर पहुंची और कथाव्यास महाराश्री से लिपटकर फूटफूटकर रोयी।

बालिका की कहानी सुनकर समूचे पंडाल में बैठे श्रोताओं की आंखे नम हो गयी।

शास्त्री कालोनी निवासी पत्रकार संजय पांडे की पत्नी सहित सडक हादसे में मौत हो गयी थी l

बालिका दृष्टि मातापिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पायी और वह न कुछ बोलती है सुनती रोती है घर में बुजुर्ग दादी उसका सहारा है

आज सुबह वह दादी के साथ महाराजी के दर्शन करने गौशाला गयी  वहाँ श्रीमति मेघा बजाज से लिपटकर रोयी।महाराज जी से लिपट कर रोयी।

आस्था परिवार से प्रवीण बजाज पप्पू भैया ने बालिका को एक लाख की एफडी तथा उसके जीवनयापन के लिये 3 हजार रूपये माह देने की घोषणा की।

बालिका जब कथा पंडाल में पहुंची तो पूरा माहौल मार्मिक हो गया बालिका की व्यथा सुनकर हर आंख में आंसू थे।

महाराज जी ने उसे आपनी बहन का दर्जा दिया तथा आस्था और संकटमोचनधाम की तरफ से उसकी वैवाहिक व्यवस्था का भी संकल्प लिया।कथा स्थल में हर श्रोताओं ने अपने अपने स्तर से बालिका को तत्काल सहयोग राशि भेंट की।

 

Related Articles

Back to top button