बरही बरनमहगंवा पंचायत मे श्री रामलला स्थापना के उपलक्ष में श्री राम महायज्ञ एवं प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

बरही बरनमहगंवा पंचायत मे श्री रामलला स्थापना के उपलक्ष में श्री राम महायज्ञ एवं प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 की रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कार्यक्रम को रखा गया है
दिनांक 13/01/24 से प्रारंभ हों रहा है और दिनाँक 23/01/24 को हवन
उसी उपलक्ष में आज ग्राम बरनमंहगवा में कलश यात्रा का आयोजन किया गया
जिसमें पॅच दश नाम जूना अखाड़ा अमोल के अंतरराष्ट्रीय संगठन के महामंत्री श्री श्री 108 श्री भगत गिरी महाराज जी
छत्तीसगढ़ से पधारे दश नाम जूना अखाड़ा के महंत श्री श्री 108 श्री विवेक गिरी महाराज जी यज्ञचार्य पंकज गिरी शास्त्री महाराज जी वृंदावन से पधारे श्री राम कथा व्याकरण कर पंडित भरत राज शास्त्री जी
हमें ग्राम पटेल वासुदेव गिरी जी से जानकारी प्राप्त हुई की 15 तारीख को पांच दश नाम जूना अखाड़ा हरियाणा से श्री श्री 108 राकेश गिरी महाराज जी का आगमन हो रहा है
ग्राम के सभी आदरणीय वरिष्ठ जन माता बहने बच्चो के साथ बड़ी धूम धाम से भगवान श्री राम महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई ,
इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अनुराग तिवारी
*सरपंच पति राम जी गोस्वामी बरनमहगंवा*