Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

कोरोना काल में आर्थिक रूप से टूटे हुए बस संचालकों के लिए भारी संकट

कटनी जिला मध्य प्रदेश

कोरोना काल में आर्थिक रूप से टूटे हुए बस संचालकों के लिए भारी संकट

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

बस आपरेटर्स संघ का खुला आरोप – जुहला यातायात चौकी सिर्फ लूटने के लिए बनाई गई

मध्य प्रदेश जिला कटनी अनेक नागरिकों ने कहा -औचित्यहीन चौकी में जातिवाद को प्रमुखता देने के पीछे भी भयादोहन का ध्येय है स्थानीय वरिष्ठ अफसर का

कटनी l एस पी अभिजीत रंजन द्वारा आनन फानन में जुहला यातायात पुलिस चौकी की स्थापना ने पूरे जिले को चौंका दिया था और सोशल मीडिया पर तथा जनता व्यापारियों के बीच यही कहा गया कि अभी भवन बना नहीं और एस पी को स्पेशल कारणों से चौकी स्थापित करने की अनिवार्यता क्यों महसूस हुई l

इसका उत्तर जनता और ट्रक तथा बस आपरेटर संघ ने दे दिया है कि -नई चौकी का कोई औचित्य नहीं है यह केवल अवैध वसूली के लिए स्थापित की गई है l

बस संचालक संघ के अध्यक्ष शुभ प्रकाश मिश्रा ने जुहला यातायात चौकी के संबंध में स्पष्ट कहा है

चेकिंग के नाम पर यहाँ बस चालकों को नाजायज परेशान एवं अर्थदंड दिया जा रहा है l इस लूट में परिवहन विभाग भी साथ है l
ट्रक बस संचालकों का साफ कहना है

स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी परिवहन विभाग से हटकर नए-नए नियम बताकर बस संचालकों को आतंकित किया जा रहा है l नई चौकी खोलने के नाम पर नया वसूली केंद्र खोला जा रहा है l

कोरोना काल से आर्थिक रूप से टूटे बस संचालकों के लिए संकटए

श्री मिश्र ने बेहद तल्ख़ लहजे में बताया कि समस्त बस संचालक पिछले तीन से चार वर्षो से लगातार घाटे में चल रहे हैं l

कोरोना काल में बंद हुए व्यापार के बाद बढ़े हुए डीजल के दाम तथा अंधाधुंध थोपे जा रहे बड़े टैक्स से परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों की कमर तोड़ दी है l
पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग हमसे टास्क करो जैसे व्यवहार करते हैं l

जबकि आज का बस संचालक परिवार नहीं चला पा रहा है अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर किसी तरह भविष्य की आशा में बस संचालन कर रहा है l

श्री मिश्र ने कहा कि कटनी जिले के साथ-साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश के बस संचालक लोगों ने सर्व समिति से यह निर्णय किया है कि अगर केंद्र का काला कानून और परिवहन विभाग तथा स्थानीय पुलिस विभाग का रवैया नहीं बदलता तो हम बस संचालन नहीं करेंगे l

जुहला चौकी में जिस तरह से एक जाति विशेष को स्टॉफ में तैनात किया गया है उससे भी भारी असंतोष है l

इस जातिवाद से तो आम नागरिक भी दहशत में आ गया है कि यदि वे यातायात चौकी जुहला की लूट का , ज्यादतियों का विरोध करेंगे तो फर्जी प्रकरण में फंसाए जाएंगे जहां जमानत के लिए तरस जाएंगे l

माधवनगर थाने में एक मामले में यातायात चौकी प्रभारी मैडम का जो आडियो वायरल हुआ है

मुकदमा दर्ज करने के लिए जिस तरह धमकाया जा रहा है उस घटना के बाद से स्थानीय बस ट्रक संचालकों में भय और आतंक छा गया है l

कटनी पुलिस की शिकायत सी एम मोहन यादव के निकट प्रवास पर देने का मत बनाया

है l। ज्योति तिवारी खबर 24 👈

Related Articles

Back to top button