खंदवारा पंचायत से सारंगपुर तक सड़क में पी डब्लू डी यानी लोक निर्माण विभाग का खुलेआम भ्रष्टाचार का नमूना आया सामने
कटनी जिला मध्य प्रदेश

खंदवारा पंचायत से सारंगपुर तक सड़क में पी डब्लू डी यानी लोक निर्माण विभाग का खुलेआम भ्रष्टाचार का नमूना आया सामने
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत ढीमरखेड़ा के खंदवारा पंचायत में बनाई गईं
सड़क जो कागजों में सारंगपुर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई है किन्तु पुलिया की ऊंचाई सड़क से 8 फुट है और सड़क को समतल न करके कच्ची मिट्टी से पूरी तरह भराई भी नहीं की गई है
रोड को भी पुलिया तक दालमिकरण नहीं किया गया अपने वारिस के दिनो में चलना दूभर है और एंबुलेंस को भी चढ़्ने में परेशानी हो जाती है ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया बहुत ज्यादा ऊंची है सड़क को चौड़ा भी नहीं किया गया
डामर की सड़क को समतल करके पुलिया की ऊंचाई कम नहीं की गई यदि किसी साधन से या आटो रिक्शा से प्रसूति महिला को उठाकर पुलिया पार कराई जाती है
आटो सवारी के साथ पुलिया पर नहीं चढ़् पाते हैं विभाग मे जंगली क्षेत्र समझ कर सड़क के नाम पर रस्म अदायगी कर दी है
सड़क पूरी सारंगपुर तक भी नहीं बनाई है ऐसा लगता जैसे मात्र ठेकेदार को फायदा पहुंचाया गया है।
बाकी का पैसा विभाग में बंदरबांट हो गया है
विधिवत निगरानी नहीं की गई है।