बिजरावगढ़ के एसीसी ग्राउंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया दशहरा 80 फुट के रावण का शांतिपूर्वक किया गया दहन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

बिजरावगढ़ के एसीसी ग्राउंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया दशहरा 80 फुट के रावण का शांतिपूर्वक किया गया दहन
(पढ़िए जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजेश विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के बिजरावगढ़ विधानसभा कैमूर एसीसी ग्राउंड में हुआ 80 फुट के रावण का दहन शांतिपूर्वक तरीके से मनाया गया दशहरा
कटनी जिला के विजराघवगढ़ विधानसभा स्थित कैमूर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयदशमी का त्यौहार बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया इसी दिन भगवान रामचन्द्र ने अपने कोदंड नामक धनुष से 31 बान मारे थे जिसमें से 30 बानो से 10 सीस और 20 भुजाएं काटी गई
इसी वजह से रावण व्याकुलु हो उठा तभी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने अपने धनुष में 31 अग्निबाण का आवाहन किया अग्निबाण भगवान राम ने रावण की नाभि पर चलाया था
नाभि में मौजूद अमृत को सुखाकर भगवान राम ने रावण को मार कर विजय हासिल की थी उसी दिन से विजयदशमी का त्यौहार मनाया जाता है
भी
विजयदशमी के दिन रावण मेघनाथ कुंभकरण तीनों के पुतलों का दहन किया जाता है विजयदशमी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है इसी दिन भगवान राम ने रावण पर विजय हासिल की थी कैमूर दशहरे में लगभग 80 फीट का रावण का दहन किया गया जिसको देखने 120000 के आसपास की जनसंख्या कैमूर एसीसी ग्राउंड रामलीला पंडाल में स्थित रही सभी कार्यक्रम को शांतिपूर्वक तरीके से करने में पुलिस प्रशासन तथा मिलिट्री कमांडो ने अहम भूमिका निभाई तथा कैमूर ACC कंपनी के कार्यकर्ताओं का बहुत ही अच्छा सहयोग रहा
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़