जिला के मेधावी छात्र-छात्राएं स्कूटी पाकर बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे है
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला के मेधावी छात्र-छात्राएं स्कूटी पाकर बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे है
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
खुशियों_की_दास्तां स्कूटी पाकर प्राप्ति पाण्डेय के चेहरे पर छाई मुस्कान
मध्य प्रदेश जिला सतना में 24 अगस्त 2023/जिले के मेधावी छात्र-छात्रायें स्कूटी पाकर बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं। रामनगर जनपद पंचायत के ग्राम चन्दवार निवासी प्राप्ति पाण्डेय भी इन्हीं होनहार विद्यार्थियों में शामिल हैं। प्राप्ति पाण्डेय पिता संतोष पाण्डेय ने बताया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिन्धी कैम्प से कक्षा 12 वीं (कला संकाय) की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिसके लिए प्राप्ति को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मोटराइज्ड स्कूटी प्रदान की गई है।
प्राप्ति पाण्डेय ने बताया कि उनका सपना था कि 12 वीं के बाद कालेज जाने के लिए उनके पास स्कूटी हो।
लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार से होने के कारण उनकी यह इच्छा पूरी होती नहीं दिख रही थी। लेकिन धन्य है मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने यह सपना पूरा कर दिया। प्राप्ति अब बड़े शान से स्कूटी में सवार होकर कालेज जायेंगी और अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी। प्राप्ति ने इस उपलब्धि के लिए अपने मामा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हृदय से धन्यवाद दिया है।