विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत जिला संयोजक बने सुनील महते
जिला दतिया मध्य प्रदेश

*विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत जिला संयोजक बने सुनील महते*
(पढ़िए जिला दतिया ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
सेवड़ा, भाजपा द्वारा चलाए जा रहे डोर टू डोर विशेष जनसंपर्क अभियान की शुरुआत आगामी 23 मई से होगी 1 मई तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ता घर घर जाएंगे
अभियान के संचालन के लिए जिला स्तरीय समिति गठन किया गया है जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंदरगढ़ निवासी सुनील महते को पार्टी ने जिला संयोजक मनोनीत किया गया है
जबकि चिमन यादव सह संयोजक बनाए गए समिति में सदस्य के तौर पर राम बहादुर सिंह गुर्जर धन सिंह बघेल देवेंद्र सिंह गिन्नी राजा नारायण सिंह यादव अन्नू भारती को शामिल किया गया है
सुनील महते को मिली जिम्मेदारी से सेवड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं में हर्ष है
सुनील महते ने कहा पार्टी के द्वारा मुझे दी गई जिम्मेदारियों का मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा