*मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में अब तक 80 हजार 44 पंजीयन*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में अब तक 80 हजार 44 पंजीयन*
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की रिपोर्ट)
जिला सतना 02 अप्रैल 2023/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के पंजीयन के लिए ग्रामबार और नगरी निकायों के वार्डवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से रविवार की सायं 6 बजे तक 80 हजार 44 महिला हितग्राहियों के सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं। जो कि 313113 हितग्राहियों के अनुमानित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 26 प्रतिशत से अधिक पूर्ति की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में शनिवार तक 62 हजार 8 सौ 37 पंजीयन जिले में किए गए थे। जबकि रविवार की शाम 6 बजे तक 80 हजार 44 हितग्राही महिलाओं के पंजीयन किए जा चुके हैं। इसके अनुसार जनपद पंचायत अमरपाटन में 6680, मैहर में 12411, मझगवां में 6051, नागौद में 9497, रामनगर में 5130, रामपुर बघेलान में 6466, सोहावल में 7752 और जनपद पंचायत उचेहरा में 4665 हितग्राहियों के ऑनलाइन पंजीयन किए गए हैं।
नगरीय निकाय संस्थाओं में अब तक नगर निगम सतना में 8107, नगर पालिका मैहर में 2818, नगर परिषद अमरपाटन में 734, बिरसिंहपुर में 1624, चित्रकूट में 963, जैतवारा में 1053, कोटर में 635, नगरपरिषद कोठी में 877, नागौद में 1528, न्यू रामनगर में 1272, रामपुर बघेलान में 869 और नगर परिषद उचेहरा में 912 ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं।




