*05 अप्रैल को तेन्दूपत्ता संग्रहण करने वाली ग्राम सभाओ का सम्मेलन किया जा रहा आयोजित*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

05 अप्रैल को तेन्दूपत्ता संग्रहण करने वाली ग्राम सभाओ का सम्मेलन किया जा रहा आयोजित
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/01 अप्रैल 2023/
प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज यूनियन मर्यादित उत्तर शहडोल ने जानकारी दी कि 05 अप्रैल 2023 सुबह 11.00 बजे गायत्री मंदिर मैदान, ब्यौहारी, जिला शहडोल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में तेन्दूपत्ता संग्राहको को प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) वितरण, एकलव्य शिक्षा योजना से लाभान्वित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण, पेशा नियम के अधीन तेन्दूपत्ता संग्रहण करने वाली ग्राम सभाओ का सम्मेलन किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम मे शहडोल एवं रीवा संभाग के जिलो से महिला एवं बाल विकास तथा शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही एवं तेन्दूपत्ता संग्राहक भाग लेंगे। साथ ही शासन की योजनाओ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम मे सभी गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधुओं को सादर आमंत्रित किया है।