*चित्रकूट के गौरव दिवस पर हुई भव्य गंगा आरती*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*चित्रकूट के गौरव दिवस पर हुई भव्य गंगा आरती*
(पढ़िए रीवा संभाग से ब्यूरो चीफ अमित शर्मा की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना 30 मार्च 2023/चित्रकूट के गौरव दिवस पर स्थानीय प्रशासन और संस्थाओं के सहयोग से नित्य संध्या होने वाली मां मंदाकिनी नदी के भरत घाट पर मां गंगा आरती को भी भव्यता का रूप दिया गया।

सांसद गणेश सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत साधना पटेल कलेक्टर अनुराग वर्मा श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा वनमंडलाधिकारी विपिन पटेल, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, सदगुरु संघ ट्रस्ट के डा बी के जैन,ऊषा जैन, संगठन सचिव डी आर आई अभय महाजन,प्रबल श्रीवास्तव, बसंत पंडित सहित बड़ी संख्या में चित्रकूट के गणमान्य नागरिक, सपरिवार गंगा आरती में शामिल हुए।

इस मौके पर मंदाकिनी नदी के तट पर शानदार आतिशबाजी की गई।बिजावर मंदिर के समीप मंदाकिनी घाट पर रावण बध और श्री राम राज्य अभिषेक की रामलीला का मंचन खजुरी ताल की रामलीला मंडली द्वारा किया गया। गंगा आरती के बाद भरतघाट में बघेली प्रसिद्ध गायिका मान्या पाण्डेय द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।




