*अधिवक्ता संघ जैतहरी द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल 33 वें दिन भी जारी*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

अधिवक्ता संघ जैतहरी द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल 33 वें दिन भी जारी
कई पार्टियों और संघों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का मिला समर्थन
अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से भेंट कर अविलंब मांग पूरा करने की कही बात
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/जैतहरी
जिला अनूपपुर के अंतर्गत अधिवक्ता संघ जैतहरी के द्वारा 27 जनवरी से आरंभ हड़ताल को लगभग 33 दिन होने जा रहे हैं अब तक प्रशासनिक अधिकारी व जिला प्रशासन कोई पहल नहीं कर रही है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासनिक व्यवस्था कितनी चुस्त दुरुस्त है।
ज्ञात हो कि अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलने के पश्चात मौखिक रूप से आश्वाशन दिया गया किंतु आज तक लिखित में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ जिससे अधिवक्ता संघ काफी क्षुब्ध है और मांगे नहीं माने जाने पर हड़ताल अनवरत जारी रखने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि अधिवक्ता संघ जैतहरी के द्वारा बताया गया कि जैतहरी न्यायालय से लगभग 82 ग्राम जुड़े हुए हैं जिनकी आबादी लगभग 1 लाख कि आबादी निवासरत है ऐसी परिस्थितियों में दूर दराज के लोग जैतहरी न्यायालय से ही न्याय कि आशा रखते हैं।
यदि सिविल न्यायालय कि स्थापना जैतहरी परिसर में उपलब्ध हो जाती है तो दूरदराज के ग्रामीणों एवं गरीब परिवारों की न्याय की जल्दी मिलने की संभावना होगी साथ ही उनका समय और पैसे कि भी बचत होगी।ऐसी परिस्थितियों में सिविल न्यायालय कि स्थापना कि मांग जायज है।
अधिवक्ता संघ की जायज मांगों के समर्थन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कामरेड बुद्धसेन राठौर,आर एस पी के जिला सचिव उमेश सिंह राठौर ने अधिवक्ता संघ की मांगों को जायज ठहराया एवं शासन के समक्ष बात रखने की बात कही।
बता दें कि इनके हड़ताल को सबसे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर एवं संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी का समर्थन प्राप्त हुवा। इसके बाद आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी कि ओर से भी समर्थन प्राप्त हुवा। इसी कड़ी में अधिवक्ता संघ जैतहरी के द्वारा सिविल कोर्ट की स्थापना के लिए सुव्यवस्थित कोर्ट रूम उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल को अधिवक्ता संघ कोतमा ने समर्थन दिया।
मा.क.पा., संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी का समर्थन प्राप्त होने के बाद ही अन्य पार्टियों और जनप्रतिनिधियों व संघों ने इस ओर ध्यान देते हुए अपना समर्थन देना आरंभ किया जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर, आम आदमी पार्टी, विंध्य विकास प्राधिकरण विकाश रीवा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जैतहरी के वर्तमान वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता, व्यापारी संघ जैतहरी, अधिवक्ता संघ कोतमा, अधिवक्ता संघ अनूपपुर, विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह समेत अन्य लोगों का समर्थन प्राप्त हुवा।
बता दें कि इससे पूर्व भी कई बार पत्राचार कर संघ ने सिविल कोर्ट के लिए सुव्यवस्थित कोर्ट रूम कि मांग कि है और इसी कड़ी में अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल के 33 वें दिन अधिवक्ता संघ जैतहरी का प्रतिनिधिमंडल अनूपपुर कलेक्टर से भेंट कर अविलंब मांग पूरा किए जाने का आग्रह किया है।
यदि इनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन और तेज होगा जिसमे अन्य पार्टियों द्वारा जन मुद्दे को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही श्रम न्यायालय जिला अनूपपुर में बनाए जाने कि मांग भी उठेगी।
इनकी जानकारी गणेश राठौर
अधिवक्ता संघ जैतहरी के द्वारा दी गई।