*कोटमी में अतिक्रमण हटाने को लेकर वन मंडलाधिकारी अनूपपुर के पास हुई शिकायत*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

कोटमी में अतिक्रमण हटाने को लेकर वन मंडलाधिकारी अनूपपुर के पास हुई शिकायत
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/जिला अनूपपुर के वनपरिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार अंतर्गत ग्राम कोटमी वन मुनारा को परिवर्तन कराकर वन विभाग की भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर किए जाने के संबंध में उप सरपंच और वन समिति अध्यक्ष सहित लगभग दो दर्जन से अधिक कि संख्या में ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर कर मुनारा को पूर्व मुनारा के स्थान पर बनाए जाने कि शिकायत कर मांग की है साथ ही वन विभाग के भूमि से अवैध अतिक्रमण अतिशीघ्र हटाने की मांग भी की है जिसे लेकर अनुपपुर वन मंडलाधिकार के पास सभी ने शिकायत की है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि उप सरपंच और वन समिति के अध्यक्ष के साथ ही ग्रामीणों कि की गई शिकायत पर पूर्व मुनारा के स्थान पर मुनारा निर्माण होता है या नही। या फिर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर लीपापोती की जाती है।
बहरहाल यह तो जांच और कार्यवाही के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा पर ग्रामीणों ने वन अमला और अधिकारियों से उम्मीद लगाते हुए न्याय कि गुहार लगाई है और मीडिया के माध्यम से उनसे जल्द से जल्द कार्यवाही कर न्याय दिलाने कि मांग के साथ ही निष्पक्ष जांच कराते हुए संबंधित व्यक्तियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही कि मांग की है जिससे दुबारा कोई ऐसा न कर सके।