*ग्रामीणों को पेसा एक्ट की जानकारी देने गांव-गांव आयोजित किया गया प्रशिक्षण*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

ग्रामीणों को पेसा एक्ट की जानकारी देने गांव-गांव आयोजित किया गया प्रशिक्षण
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/13 दिसम्बर 2022/
मध्यप्रदेश पंचायत उप बंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) पेसा नियम की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दिए जाने के संबंध में जन अभियान परिषद के प्रशिक्षकों द्वारा गांव-गांव भ्रमण कर दिए जाने के कार्यक्रम का निर्धारण कर कलेक्टर सोनिया मीना ने ग्राम पंचायत स्तरीय प्रषिक्षण कार्यक्रम
में जिले के 26 अधिकारियों को प्रषिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर 13 दिसम्बर को जिले के बदरा सकोला, पकरिहा, धुम्मा, कदमटोला, पयारी नं. 01, दैखल, अमलई, हरद, परासी, छोहरी, धुरवासिन, पड़ौर, रेउला, लामाटोला, चपानी, देवगवां, बेलियाबड़ी, जमुनिहा, दुलहरा, मुड़धोवा, सड्डी, छुलहा, देवरी, बम्हनी, छिल्पा में पेसा एक्ट के संबंध में जानकारी दिए जाने के कार्यक्रम के तहत पेसा एक्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।