*शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय (भितरी) में कई वर्षों से (सरस्वती) स्व सहायता समूह (प्रशासन) के नियमों की उड़ा रहा है धज्जियां*
तहसील रामनगर जिला सतना मध्यप्रदेश

*शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय (भितरी) में कई वर्षों से (सरस्वती) स्व सहायता समूह (प्रशासन) के नियमों की उड़ा रहा है धज्जियां*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश सतना जिला रामनगर ब्लॉक अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भितरी में शासन के आदेशा अनुसार दो समूह संचालित है जिसमें दिनांक 22 नवंबर 2022 को कुशवाहा स्व सहायता समूह के द्वारा मीनू के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को खीर एवं पुलाव खिलाया गया वही दूसरे समूह सरस्वती स्व सहायता समूह के द्वारा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को चावल एवं दाल खिलाया गया जब खाना बनाने वाली महिलासे जानकारी ली गई तो उसके द्वारा यह बताया गया कि मेरे यहां दाल चावल खिलाया गया और जब बच्चों से जानकारी प्राप्त की गई तो बच्चों के द्वारा यह जानकारी दी गई कि कभी दाल चावल तो कभी सब्जी चावल हम लोग खाते हैं
इसके अलावा हम लोगों को किसी प्रकार का भोजन प्राप्त नहीं होता है जोकि शासन के गाइडलाइन में प्रतिदिन का भोजन बदलकर खिलाने का निर्देश है लेकिन सरस्वती स्व सहायता समूह का अध्यक्ष जोवा किसी पटेल समाज के द्वारा चलाया जा रहा है लेकिन यह बात सबसे बड़ी यह है कि ना तो खाना बनाने वाले को पता है और ना बच्चों को खाने वालों को पता कि प्रतिदिन क्या भोजन बदलकर खिलाना चाहिए और तो और आज तक ऐसे विद्यालयों में कोई रामनगर के प्रशासनिक अधिकारी नजर नहीं रखते क्यों ऐसी कौन सी बात है कि बच्चों को शासन के आदेशअनुसार भोजन प्राप्त नहीं होता सच्चाई यह है कि प्रशासनिक अधिकारी अपने ही कुर्सियों पर झूलते हुए आनंद लेते हुए बैठे रहते हैं और बच्चों का भोजन के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड की खबर
सच्चाई में कोई समझौता नहीं
यदि इन खबरों पर प्रशासनिक अधिकारी नजर नहीं रखे तो यह माना जाएगा कि इनकी मिलीभगत से बच्चों को भोजन ना प्राप्त होने के कारण ए अपना जेब स्वयं भरते हैं