Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*स्वच्छता, पर्यावरण सुधार सहित अपशिष्टों के निस्तारण में भी इंदौर बना बेहतर मॉडल*

इन्दौर जिला मध्यप्रदेश

*स्वच्छता, पर्यावरण सुधार सहित अपशिष्टों के निस्तारण में भी इंदौर बना बेहतर मॉडल*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

*राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के सदस्य डॉ अफरोज अहमद ने इंदौर मॉडल की सराहना*
—–
*डॉ. अहमद ने अपशिष्टों के निस्तारण में अन्य जिलों और शहरों को इंदौर के मॉडल का अनुकरण करने के दिये निर्देश।

————
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली के सदस्य डॉ. अफरोज अहमद ने आज इंदौर में स्वच्छता, पर्यावरण सुधार, अपशिष्टों के निस्तारण, भू-जल स्तर में वृद्धि और वॉटर प्लस की दिशा में हुये कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की है। उन्होंने कहा कि इंदौर स्वच्छता और पर्यावरण सुधार के साथ ही अपशिष्टों के निस्तारण के क्षेत्र में बेहतर मॉडल के रूप में उभरा है। इंदौर के मॉडल का अनुकरण अन्य जिलों और शहरों को भी करना होगा। इंदौर में जैव- चिकित्सा अपशिष्टों (बॉयो मेडिकल वेस्ट) के निस्तारण में बेहतर कार्य हो रहे है।

डॉ. अफरोज अहमद ने आज यहां एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में इंदौर में अपशिष्टों के निस्तार विशषेकर बॉयो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री एस.एन. द्विवेदी सहित नगर निगम, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों और इं‍डियन मेडिकल एसोशिएशन तथा नर्सिंग होम एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में डॉ. अहमद ने कहा कि बॉयो मेडिकल वेस्ट का उचित और वैज्ञानिक तरीके से निपटान होना अतिआवश्यक है। इसके लिये उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र से निकलने वाले बॉयो मेडिकल वेस्ट के दुष्प्रभावों को कम करने के लिये वैज्ञानिक मानकों के तहत कार्य करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार 6 वर्षों से अव्वल रहने से इंदौर के प्रशासन और नागरिकों ने अपने जागरूकता, सक्षमता, संवेदनशीलता और कर्मठता का बेहतर परिचय दिया है। इंदौर में नयी ऊँचाईयों को हासिल किया है।

डॉ. अहमद ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह और जिले की समस्त प्रशासनिक टीम तथा नागरिक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर अब अपशिष्टों के निस्तारण के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाये। उन्होंने कहा कि इंदौर में भू-जल स्तर में सुधार और जल की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में भी अच्छे कार्य हुये है। उन्होंने निर्देश दिये कि भू-जल के उपयोग के लिये होटल और हॉस्पिटलों को अनुमति लेना होगी। अनुमति की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इंदौर में वॉटर प्लस की दिशा में भी अच्छे कार्य हुये है। जल की गुणवत्ता बनाये रखना सभी नागरिकों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाये कि किसी भी स्तर पर जल प्रदूषित नहीं होने पाये।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंदौर जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर में अपशिष्टों के निस्तारण के लिये विभिन्न स्तरों पर उचित कार्रवाई और कार्य मापदण्ड के अनुसार हो रहे है। इसके बेहतर परिणाम भी मिल रहे है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण हेतु इंदौर योजनाबद्ध रूप से कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि नदी संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए भी कार्य किये गये। रूप वॉटर हॉर्वेस्टिंग की दिशा में भी लोगों में जागरूकता ला कर परिणाममूलक कार्य किये गये है। बैठक में इंदौर में बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट हेतु किये गये सभी कार्यों की जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button