*मुख्यमंत्री ने संबल 2.0 योजना के 27 हजार 18 हितग्राहियों को 573 करोड़ 39 लाख रूपये सिंगल क्लिक से किया अंतरित*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री ने संबल 2.0 योजना के 27 हजार 18 हितग्राहियों को 573 करोड़ 39 लाख रूपये सिंगल क्लिक से किया अंतरित*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
2.0 योजना से जिले के 825 हितग्राही हुए लाभान्वित
हितग्राहियों के खातें में 17 करोड़ 69 लाख रूपये किए गए अंतरित
मध्य प्रदेश जिला सतना में 16 मई 2022 को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संबल योजना गरीब परिवारों के लिये विपत्ति काल में मील का पत्थर साबित हो रही है। कई परिवारों में संबल योजना के माध्यम से शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता राशि से अपनी समस्याओं को भूलकर फिर से उठ खड़े हुए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल 2.0 योजना के हितग्राहियों के खातें में सहायता राशि का अंतरण किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल 2.0 योजना के 27 हजार 18 हितग्राहियों को 573 करोड़ 39 लाख रूपये का सिंगल क्लिक से खातो मे अंतरण किया। जिसमें संबल योजना से जिले के 825 हितग्राही लाभान्वित हुए, जिनके खातें में 17 करोड़ 69 लाख रूपये अंतरित हुए। योजना के तहत सामान्य मृत्यु पर दो लाख रूपये की राशि प्रदाय की जाती है तथा दुर्घटना से मृत्यु होने पर चार लाख रूपये की राशि प्रदाय की जाती है। जिला मुख्यालय सतना एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर अनुराग वर्मा, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, सहायक श्रमपदाधिकारी श्री पटेरिया सहित अन्य लाभान्वित हितग्राही उपस्थित रहे।




