*पालतू सूकर (सूअर) के अचानक हो रही मौत को लेकर पशुपालकों में मची खलबली*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

पालतू सूकर (सूअर) के अचानक हो रही मौत को लेकर पशुपालकों में मची खलबली
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
डोला/नगर परिषद डोला क्षेत्र अंतर्गत पालतू पशुओं में सूअर के हो रही मौत की सूचना एक व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा को दी गई जिस पर तत्परता से संज्ञान में लेते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी व अध्यक्ष उपाध्यक्ष द्वारा अपने सफाई मित्रों को भेज कर स्थिति की जानकारी ली गई साथ ही पशु चिकित्सा सर्जन को भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि हमारे नगर में विगत कुछ दिनों से पालतू सुअरों की मौत कुछ ज्यादा ही हो रही है
जिसके संबंध में जांच करने आए डॉक्टर द्वारा बताया गया की इस तरह की बीमारी अभी हमारे क्षेत्र में नहीं पहुंची है जबकि पशुपालक द्वारा बताया गया कि इनके आंख में पहले कीचड़ वह मुंह से झाग आते हैं उसके बाद इनकी मौत हो जाती है वहीं इक बीमार पशु की जांच डॉक्टर द्वारा नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी के समक्ष की गई
जिसमें देखा गया कि पशु की आंख में कीचड़ व मुंह से झाग आ रहे थे साथ ही उसका टेंपरेचर लगातार बढ़ते जा रहा था यही करण है जिससे कि पशुओं की मौत हो रही है हालांकि पशुओं में किस प्रकार की बीमारी उत्पन्न हुई है इसकी जानकारी अभी चिकित्सा सर्जन द्वारा नहीं दी गई है। वही इस संबंध में जब मुख्य नगरपालिका अधिकारी व अध्यक्ष उपाध्यक्ष से बात की गई तो उनका कहना है कि हमारे नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पालतू पशुओं का मृत होना एक बहुत ही बड़ी समस्या है जिससे कि आए दिन पशुओं की मौत से परिषद भी को भी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं
उनको दफन करने के लिए परिषद द्वारा कर्मचारी व जेसीबी उपलब्ध कराते हुए एकांत क्षेत्र में गड्ढा खुदाई कर उन्हें दफन किया जा रहा जबकि इस बीमारी से कैसे छुटकारा मिले इसके लिए परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष द्वारा जिले के उच्च अधिकारियों से भी आग्रह किया गया है कि इस बीमारी का जल्द से जल्द निराकरण निकालें जिससे की पशु मालिकों को राहत मिल सके।
इनका कहना है।
परिषद द्वारा सूचना दी गई थी जिस पर मौके में पहुंचकर एक बीमार पशु की जांच की गई है साथ पशु मालिकों को भी समझाइश दी गई है कि बीमार पशुओं को अलग रखें व उनका प्राथमिक उपचार करते रहें जिससे कि अन्य पशुओं में बीमारी ना फैले।
बी.एस करोलिया
वेटरनरी सर्जन राजनगर