*सर्वे टीम घर-घर पहुंच वैक्सीनेशन के लिए कर रही प्रेरित*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

सर्वे टीम घर-घर पहुंच वैक्सीनेशन के लिए कर रही प्रेरित
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
नगर परिषद डोला के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन के दोनों लगवाने के लिए मुख्य नगर परिषद अधिकारी मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा लेखापाल राज किशोर शर्मा के निर्देश पर परिषद के कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा यहां तक कि वैक्सीनेशन टीम नगर परिषद डोला के खेत खलियान ईटा भट्टा व मजदूरों के कार्य करने वाले स्थानो मोबाइल वैक्सीनेशन टीम के माध्यम से लोगों को टीकाकरण करवा रहे हैं साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के आने का अंदेशा होने पर लोगों को वैक्सीनेशन ना होने के कारण जनता को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए मुख्य नगर परिषद अधिकारी द्वारा डोला नगर के हर व्यक्ति को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कई प्रकार की टीमें बनाकर वार्ड-वार्ड और घर-घर में सर्वे कराया जा रहा हैं।
फोन के माध्यम से भी दी जा रही टीकाकरण लगवाने की जानकारी
फर्स्ट डोज लगवाने के उपरांत जो नंबर दर्ज कराया गया था उन नंबर पर फोन लगाकर भी लोगों को दूसरे डोज़ लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता व नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा हर घर से जानकारी लेने के लिए लगातार कार्य कर रहे है घर पर कितने लोगों को टीकाकरण हुआ है व किसको कितनी डोज़ लगी है हर ब्यक्ति की जानकारी ली जा रही हैं।
बहाने बनाकर वैक्सीनेशन से दूर भाग रहे करें लोग
नगर परिषद डोला निवासी गुलबिया बाई से नगर परिषद टीम द्वारा जब फोन के माध्यम से टीकाकरण के सेकंड डोज़ के लिए फोन लगाया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरा बीपी बढ़ा हुआ है बाद में लगवाएंगे
वही वार्ड क्रमांक 1 के बबिता प्रजापति द्वारा बताया गया कि मुझे तकलीफ होने कारण मुझे अभी तक टीकाकरण के एक भी डोज़ नहीं लगा हैं नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा बोला गया आप परिषद में उपस्थित हो आप के स्वास्थ्य की जांच कराने के उपरांत ही टीकाकरण किया जाएगा।
सरकार द्वारा जारी गाईड़ लाईन का पालन करने की सीएमओं द्वारा की गई अपील
सीएमओ द्वारा बताया गया की सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें तीसरी लहर को देखते हुए अब देर ना करें,मॉस्क जरूर लगाएं,सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं,अनावश्यक भीड़ में ना जाएं,अनावश्यक जमावड़ा ना हो और अब तक अगर किसी ने वैक्सीन का डोज नहीं लिया, हो तो टीका जरूर लगवाएं पहला लगा लिया हो तो दूसरे में देर ना करें,अगर समय की अवधि पूरी हो गई हो तो तुरंत दूसरा टीका भी लगवाएं।