*जिला कलेक्टर को आजादी के बाद पहली बार गांव में अपने बीच पाकर बेहद खुश हुए ग्रामीण हितग्राही*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला कलेक्टर को आजादी के बाद पहली बार गांव में अपने बीच पाकर बेहद खुश हुए ग्रामीण हितग्राही*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 19 अक्टूबर 2022 को आजादी के बाद पहली बार गांव में अपने बीच कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े को पाकर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के हितग्राहियों ने उत्साहपूर्वक अधिकारियों को अपने बन रहे पक्के आवास दिखाया और पुष्प-गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बठिया खुर्द के हितग्राही हनुमान दीन दाहिया ने कलेक्टर को अपने निर्माणाधीन आवास पर ले जाकर उनसे पूजा-अर्चना कराई और कलेक्टर सहित उनके साथ गये अधिकारियों को खाट पर बिठाकर चाय पिलाई।
हितग्राही हनुमानदीन दाहिया ने बताया कि सदियों से यहां रह रहे उनके पुरखों से लेकर अब तक कच्चे मकान ही गांव में बने थे। पहली बार प्रधानमंत्री जी की योजना से हम गरीबों को पक्के मकान में रहने का सपना साकार हो रहा है।
कच्चे मकानों में बरसात के समय कीड़ो-मकोड़ो का डर और धसकने का डर हमेशा बना रहता था। अब तक उनके परिवार के चार सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना का लाभ मिला है। सभी के घर एक साथ एक ही स्थान पर बन रहे हैं। उन्होने अपना पक्का मकान केवल डेढ़ माह की अवधि में ही छत स्तर तक कंप्लीट कर लिया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने हितग्राहियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि सतना जिले में योजना अंतर्गत लगभग एक लाख आवास कंप्लीट कर लिये गये हैं। आप सब भी अपने आवास शीघ्र पूर्ण करायें।