*आर सी सी मनेन्द्रगढ़ को परास्त कर डोला टीम रही विजेता*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

आर सी सी मनेन्द्रगढ़ को परास्त कर डोला टीम रही विजेता
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा मे स्व.रामदेव शर्मा स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट का मुकाबला आर सी सी मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ व नगर परिषद डोला मध्यप्रदेश के मध्य 24/12/2021 को आर.के.स्कूल हर्री के खेल मैदान मे खेला गया जहां पर सेमरा सरपंच व कमेटी टीम द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत राष्ट्रगान चलाया गया उसके बाद ही एम्पायर द्वारा दोनों टीमों के कप्तानों के सम्मुख ट्रास की परिक्रिया सम्प्पन की गई।
ट्रांस जीतने के उपरांत बल्लेबाजी का लिया फैसला
नगर परिषद डोला के कप्तान विवेक सिंह द्वारा टीम के अन्य खिलाड़ियों से सलाह करने के उपरांत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया व विपक्ष की टीम को बॉलिंग के लिए आमंत्रित किया गया जहां 12 ओवर के मैच में 126 रन का स्कोर खड़ा कर 127 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम के समक्ष नगर परिषद डोला टीम द्वारा रखा गया जिस पर 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीसी मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ की टीम 12 ओवर की समाप्ति पर मात्र 86 रन ही बना सकी व 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
कमलेश रहे मैन आफ द मैच
नगर परिषद डोला के युवा खिलाड़ी कमलेश जिन्होंने महज 7 गेंदों पर लगातार 4 छक्के वह दो चौके की मदद से 32 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट अर्जित किये जिन्हें मैच का मैन ऑफ द मैच कमेटी द्वारा दिया गया।