*भोपाल कलेक्टर का आदेश जारी प्रत्येक नागरिक को शासन की योजना का लाभ जरूर पहुँचायें*
भोपाल जिला मध्यप्रदेश

*भोपाल कलेक्टर का आदेश जारी प्रत्येक नागरिक को शासन की योजना का लाभ जरूर पहुँचायें*
( पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट ,)
शासन की फ्लैगशिप योजना का व्यापक प्रचार – प्रसार हों
जिला भोपाल कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मध्यप्रदेश शासन की सभी जन कल्याणी योजनाओं के बारे में आम नागरिकों को अवगत कराकर उसका लाभ दिलाया जाएं। नगर निगम और पंचायत क्षेत्र में व्यापक सर्वे कराया जाए। शासन की योजनाओं के संबंध में आम जनता को जानकारी भी दी जाए।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि सभी विभागों को इस संबंध में जानकारी भी एकत्रित कराना चाहिए। उनके विभाग से संबंधित कौन सी योजना से कितने नागरिकों को लाभ दिया जा रहा है।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री व्ही. एस चौधरी कोलसानी, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री कोलसानी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए वार्ड स्तर पर कैम्प लगाये जाएगे। उसके पहले घर-घर सर्वे कराया जाएगा और योजना का लाभ आवश्यक जानकारी भी दी जाएगी।
जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर नागरिकों को लाभांवित किया जाए। आगामी 17 सितंबर से योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू हो रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिवस के दिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन जिलों में भी मंत्रीगणों के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सेवा संकल्प दिवस के दिन से निरंतर शासन की हितग्राहीमूलक योजना का लाभ जिले के शेष रहे नागरिकों को दिया जाना है। इसके लिए व्यापक सर्वे अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए कि गैस पीड़ितों को भी अब आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है इसके लिए सभी गैस पीड़ितों को आयुष्मान कार्ड पात्रता आधार पर बनाए जाए।
खाद्य विभाग पात्रता पर्ची के लिए सर्वे कर सूची बनाए, श्रम विभाग, राजस्व, महिला एवं बाल विकास और अन्य विभाग भी आज से ही सर्वे शुरू कराकर नागरिकों को चिन्हित करें।