*खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निकाली तिरंगा की रैली पदयात्रा*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निकाली तिरंगा की रैली पदयात्रा*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं मैदानी क्षेत्रों के राशन दुकान सेल्समैन, समितियों के सदस्यों ने मंगलवार को प्रात 10.30 बजे से तिरंगा रैली निकाली।
#HarGharTiranga अभियान की जागरूकता के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रारंभ होकर यह तिरंगा रैली शहर के बाजार क्षेत्र में जयस्तंभ, स्टेशन रोड, सर्किट हाउस, ओवर ब्रिज होते हुए उप पंजीयक सहकारिता कार्यालय सिविल लाइंस में समाप्त हुई।
रैली के समापन अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी को हर घर तिरंगा अभियान में अपने अपने घरों और दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। रैली का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
इस मौके पर उप पंजीयक सहकारिता के पाटनकर, जिला आपूर्ति अधिकारी के के सिंह, नागेन्द्र सिंह सहित खाद्य, सहकारिता विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।