
*राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा हेतु स्थापित कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी*
(पढ़िए जिला क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
जिला उमरिया- अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के माध्यम से संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 19 जून को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक किया गया है। इस हेतु 8 परीक्षा केंन्द्र बनाए गए है जिसके माध्यम से 2002 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट कार्यालय के 25 नंबर में स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07653-222988 है, इसके साथ ही कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है, जिसमें शशांक गुप्ता जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया, दीपक सिंह सहायक वर्ग – 03 उप पंजीयक तथा किशन लाल साहू भृत्य शामिल है।
अपर कलेक्टर ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रातः 8 बजे से संचालित रहेगा। उपरोक्त दल 19 जून की सायं तक गोपनीय सामग्री कोषालय उमरिया में जमा होने पश्चात मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर को सूचित कराने के बाद कंट्रोल रूम बंद करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने कहा है कि आठ परीक्षा केन्दों में कुल 2002 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षा केन्दों पर परीक्षा की समस्त प्रारंभिक तैयारिया पुर्ण कर ली गई है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र के अतिरिक्त निम्नलिखित फोटो युक्त पहचान पत्रों में से किसी एक की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा। पचहान पत्र के अभाव में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। निम्नलिखित पहचान पत्र मान्य किए जावेगे मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, आयकर का पैन कार्ड, केन्द्र एवं राज्य सरकार एवं र्सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय एवं अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, पासपोर्ट फोटो सहित बैंक पासबुक, शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत आवेदकों के मामले शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र । फोटो परिचय पत्र द्वारा आवेदक की पहचान की पुष्टि न होने पर आवेदक को परीक्षा देने की अनुमति प्रदान नहीं की जावेगी। परीक्षार्थियों से अपेक्षा है कि वे परीक्षा केन्द्र पर जूता मोजा, एसेसरीज जैसे बालो को बांधने का क्लचर / बकल, घडी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्टं, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स/वॉलेट, टोपी साथ कोई कीमती वस्तु, मोबाईल, लेपटॉप आदि साथ में ले जाना वर्जित होगा। उनके साथ कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। उक्त सामग्री बाहर ही रखना होगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं परीक्षार्थी की होगी। परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हों।